अब परीक्षा में नकल के लिए हो रहा है मास्क का इस्तेमाल, पकड़ा गया शातिर नकलची
विशाल ने बताया कि इस स्पेशल मास्क वाले नक़ल के जुगाड़ को इसने छपरा के एक मोबाइल मैकेनिक से बनवाया था.
वैशाली: बिहार के वैशाली के पानापुर में परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे छात्र ने अपने N95मास्क में मोबाईल, सिम, बैटरी के साथ ब्लूटूथ का नक़ल वाला नायाब जुगाड़ फिट कर रखा था. पानापुर धरमपुर के जनता हाई स्कूल में सिपाही भर्ती के लिए केंद्रीय चयन परिषद ने केंद्र बनाया था. परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा दे रहे एक छात्र पर अधिकारियों को शक हुआ. छात्र ने परीक्षा के दौरान मास्क लगा रखा था. अधिकारियों ने छात्र की तलाशी ली तो उसके मास्क को देख दंग रह गए.
मास्क में नकल का जुगाड़ बनाने वाला छात्र विशाल, छपरा बतराहा का रहने वाला है. वह सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वैशाली पहुंचा था. पकड़े गए छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब इस अनोखे जुगाड़ को अपनाने वाले छात्र को जेल भेजने की तैयारी है. वहीं छात्र विशाल ने बताया कि इस स्पेशल मास्क वाले नक़ल के जुगाड़ को इसने छपरा के एक मोबाइल मैकेनिक से बनवाया था.
देखकर हैरान रह गए लोग
कोरोना के इस दौर में मास्क हर किसी के लिए जरूरी है. लेकिन इस नकलची छात्र ने भी मास्क को अपनी जरुरत का जुगाड़ बनाया था पर कामयाब न हो सका. लेकिन इसके इस मास्क वाले जुगाड़ को जिसने भी देखा हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें-
पटना: दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस के लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को चुनौती देते हुए कहा- 'गोली चलाओ'