हाजीपुरः यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia War) के बीच जारी युद्ध के बीच बिहार के हाजीपुर के 33 छात्र भी फंसे हैं. जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई. बताया गया कि सभी 33 छात्रों ने रोमानिया बॉर्डर को क्रॉस कर लिया है. वहां फंसे छात्रों के अभिभावक के साथ वैशाली की डीएम उदिता सिंह (DM Udita Singh) ने बातचीत की और भरोसा दिया कि सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.
सुरक्षित स्वदेश लाने की अपील
प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर छात्रों के अभिभावकों को संपर्क में रहने को निर्देश दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के साथ बैठक में छात्रों के परिजनों ने अपने बच्चों को सुरक्षित स्वदेश लाने की अपील की और गुहार लगाई. प्रशासन ने छात्रों से फोन पर बातचीत कर हालात के बारे में जाना.
वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर अभिभावक और छात्रों को दिया गया है. सरकार और प्रशासन से जुड़े लोग हालात देख रहे हैं. बैठक के बाद वैशाली जिले के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि हाजीपुर के लगभग 33 छात्र है जो वहां फंसे हैं. हालांकि सबने रोमानिया बॉर्डर क्रॉस कर लिया है, यह अच्छी बात है.
सभी बच्चे सुरक्षित हैं
सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही छात्रों को आने का मौका मिलेगा तो वह लोग दिल्ली, मुंबई और उसके बाद बिहार आएंगे. यहां आने के बाद बिहार सरकार सभी छात्रों को घर तक पहुंचाएगी. सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें- UP Election: निषाद समाज को यूपी में डरा रही BJP? VIP सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी लेंगे 'बदला'