Vaishali News: वैशाली में पप्पू यादव के करीबी नेता के घर हमला, गोलीबारी में एक शख्स जख्मी, रंगदारी मांगने का आरोप
Attack on JAP Leader House: घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है. पड़ोस के दबंगों ने घर पर चढ़कर हमला किया है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
हाजीपुर: जन अधिकार पार्टी (JAP) के नेता और पप्पू यादव (Pappu Yadav) के करीबी के घर मंगलवार (9 मई) की शाम कुछ लोगों ने चढ़कर हमला कर दिया. इस दौरान गोलीबारी भी की गई. करीब 100 के आसपास पड़ोस के दबंगों ने घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक शख्स को गोली लग गई. उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मारपीट की घटना में जाप नेता और पार्टी के प्रदेश सचिव गोलू सिंह को भी चोट लगी है.
घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है. अचानक पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने अपने कुछ लोगों के साथ जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव गोलू सिंह के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मारपीट की गई. घटना में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव गोलू सिंह के चाचा को गोली लग गई. जाप नेता और उनके कुछ परिजनों को चोट लगी है. जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची.
दो-तीन दिन पहले हुआ था विवाद
घटना के संबंध में गोलू सिंह ने बताया कि रंगदारी नहीं देने को लेकर दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था. आज अचानक सौ-डेढ़ सौ की संख्या में पड़ोस के रहने वाले सुधीर सिंह और उनके पुत्र सज्जन सिंह घर पर चढ़ गए. करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गई है चाचा को गोली लगी है. उन्हें पीएमसीएच भेजा गया है. मेरे साथ भी मारपीट हुई है. कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भी जानकारी दी है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीपीओ
इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मरई चौक पर गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें एक शख्स घायल हुआ है. घायल का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई होगी. अनुसंधान जारी है.
यह भी पढ़ें- Bihar: 'हम जातीय जनगणना के समर्थन में हैं, लेकिन…', तारकिशोर प्रसाद ने महागठबंधन सरकार को बताया कहां है कमी