हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में गुरुवार की रात बेखौफ बदमाशों ने एक होटल संचालक और एक एयरफोर्स के अधिकारी पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इस अंधाधुंध फायरिंग में एयरफोर्स के अधिकारी और उसके परिवार को कुछ नहीं हुआ लेकिन पर्सनल ड्राइवर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, होटल संचालक को चार गोली लगी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई. 


हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र की घटना
देर शाम हुई इस तरह की घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिले के एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पूरा मामला हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित बसंत बिहार लाइन होटल का है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है. इस घटना  को क्यों अंजाम दिया गया इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो सका है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुप्रीम कोर्ट ने की बिहार सरकार के इस काम की तारीफ, CM नीतीश बोले- हम तो रखते हैं पूरा ध्यान


दरअसल देर शाम हाजीपुर के बसंत बिहार फैमिली होटल पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे. इसके बाद होटल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. होटल संचालक विवेक उर्फ पेंटर को बदमाशों ने सीने में चार गोली मारी. वहीं, होटल में एयरफोर्स का एक अधिकारी अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था. इसी बीच हुई फायरिंग में एयरफोर्स के अधिकारी के ड्राइवर को भी गोली लग गई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 


एयरफोर्स का अधिकारी आगरा में तैनात है. छुट्टी पर अपने घर लौटा था. इसी दौरान अपने परिवार के साथ गुरुवार की शाम वो परिवार के साथ खाना खाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित बसंत बिहार लाइन होटल पहुंचा था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार ने दोनों मौतों की पुष्टि की है.  


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पाला बदलते ही राजू सिंह ने बताई मुकेश सहनी की 'हैसियत', कहा- सब जानते हैं कौन है 'लंगूर'