वैशाली: बिहार में डेंगू (Dengue) का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा. डेंगू मरीज की बढ़ती संख्या (Dengue Cases Bihar) को देखते हुए हाजीपुर में सरकारी अस्पताल का जायजा लेने गुरुवार को पहुंचे आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roushan) के सामने अस्पताल की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. जायजा लेन के दौरान विधायक अस्पताल में गंदगी को लेकर सिविल सर्जन व स्वास्थ्य कर्मचारियों पर जमकर भड़के हैं. साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की बात सुनकर भी भड़क उठे.


कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार


वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए कहा कि वह डिलीवरी पेशेंट को लेकर आती हैं. अस्पताल सरकार इसके बदले 600 रुपये देती, लेकिन अस्पताल में अकाउंटेंट द्वारा रिश्वत मांगने और देने के बावजूद पैसे नहीं मिल पा रहे. सैलरी का पैसा भी नहीं दे रहे. कैमरे के सामने महिला की शिकायत सुनकर आरजेडी विधायक ने तुरंत सिविल सर्जन को मामले की कार्रवाई करने का आदेश दिया. हाजीपुर जिला अस्पताल में अचानक अपने समर्थकों के साथ आरजेडी विधायक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग में छापामारी करने पहुंच गए. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूम कर जायजा लिया. वार्ड में पड़े डस्टबिन में कचरे को देख स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाई.



डेंगू वार्ड में मच्छरदानी लगाने को मजबूर मरीज के परिजन


हाजीपुर जिला अस्पताल की हालत ऐसी है कि डेंगू वार्ड में भी मरीज के परिजन अपना मच्छरदानी लगाने को मजबूर हैं. अस्पताल के चारों तरफ कचरा का अंबार है और डस्टबिन कई दिनों से कचरे से भरा हुआ है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने अस्पताल में निरीक्षण करने के बाद कहा कि अस्पताल में जो कमी है उसे दिशा निर्देश दिए गए हैं.  सरकारी अस्पताल में कचरे की समस्या है. इसको लेकर सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं.  सही समय पर सरकार द्वारा लोगों को सुविधा मुहैया कराने वाले सभी सुविधा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विधायक ने आश्वासन दिया कि जो भी अस्पताल में कमी है वह बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा. आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- रोजगार पर PK का हमला, 'बिहार का लड़का गुजरात में लगा रहा फैक्ट्री, यहां मंत्रियों को सेमीकंडक्टर का मतलब नहीं पता