Vaishali Poisonous Liquor Case: वैशाली SP ने SHO और चौकीदार को किया सस्पेंड, शराब मामले में लापरवाही करने का है आरोप
पंचायत चुनाव के बीच बीते 12 अक्टूबर को वैशाली जिले के राजापाकड़ में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की हालत बिगड़ गई थी. जबकि एक शख्स की मौत हो गई थी. इसी मामले में कार्रवाई की गई है.
हाजीपुर: शराबबंदी वाले बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. एक के बाद एक इतने लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दोषियों के खिलाफ प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. शराब मामले में लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
इसी क्रम में वैशाली जिले में एसपी ने एक एसएचओ और चौकीदार को शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. दरअसल, पंचायत चुनाव के बीच बीते 12 अक्टूबर को वैशाली जिले के राजापाकड़ में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की हालत बिगड़ गई थी. जबकि एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में इलाके के एक शराब कारोबारी को चिन्हित कर एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
हालांकि, एक महीने गुजर जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. ऐसे में वैशाली एसपी ने संबंधित राजापाकड़ थाने के एसएचओ नौशाद आलम के साथ इलाके के चौकीदार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. बता दें कि जहरीली शराब से बिहार में बीते दिनों हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 नवंबर को एक समीक्षा बैठक करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले बिहार के कई जिलों में पुलिस शराब से जुड़े मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करती दिख रही है.
यह भी पढ़ें -