हाजीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. देसरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की लूट (Vaishali Robbery)  की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


 20 लाख की ज्वेलरी लूट


मामला जिले के देसरी थाना क्षेत्र के अंधबारा चौकी के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार शाम एक ज्वेलरी शॉप में बाइक सवार दो अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे. इस दौरान दोनों अपराधी ग्राहक बन दुकानदार से ज्वेलरी का रेट पूछने लगे. इसके बाद दुकानदार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने लगे. दुकान से लगभग 20 की ज्वेलरी लूटकर फरार फरार हो गए. वहीं, इस दौरान दुकानदार को गोली मार दी.


जांच में जुटी पुलिस


गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन- फानन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच के बाद ही अपराधियों की पहचान हो सकेगी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


समस्तीपुर में हुई थी एक करोड़ की लूट


वहीं, बता दें इन दिनों बिहार में लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं. समस्तीपुर में अपराधियों ने मंगलवार को एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया था.


ये भी पढ़ें: Lakhisarai News: लखीसराय में एक महिला का बेटा हिंदू तो बेटी मुस्लिम, मौत के बाद इसको लेकर हो गया बवाल