वैशाली कांड: आरोपियों ने मृतिका के बहन को दी धमकी, कहा- क्यूं गई पुलिस के पास, तुम्हारा भी करेंगे वही हाल
मृतिका की बहन ने कहा कि दबंगों ने उसे धमकी दी है कि वो पुलिस के पास क्यों गयी, उसे भी उसकी बहन की तरह जिंदा जला दिया जाएगा. उसने बताया कि पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है.
वैशाली: बिहार के वैशाली में बीते दिनों छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाकर मारने के मामले में जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों में से एक आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
इधर, चंदन की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकाना शुरू कर दिया है. मृतिका की बहन ने बताया कि उन्हें दबंगों द्वारा धमकाया जा रहा है. मृतिका की बहन ने कहा कि दबंगों ने उसे धमकी दी है कि वो पुलिस के पास क्यों गयी, उसे भी उसकी बहन की तरह जिंदा जला दिया जाएगा. उसने बताया कि पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है.
इधर, मृतिका की मां ने कहा, " पुलिस उनपर दबाव बना रही है कि वो मामले को रफादफा कर दें. पुलिस का कहना कि हमारे हाथ में पावर है थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन हम सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन मुझे उन सभी पर भरोसा नहीं है. हमें लगातार धमकी मिल रही है. पुलिस द्वारा शव का जल्दी अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया जा रहा है. अब तक हमारी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है. घर के बाहर 150 के आसपास पुलिस जवान हैं जो बाहर नहीं निकलने दे रहे."
मालूम हो कि, वैशाली के देसरी थाना अंतर्गत चंदपुरा ओपी के एक गांव में 20 साल की युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंगों ने केरोसिन तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. इधर, इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां 15 दिनों तक इलाज चलने के बाद तीन दिन पहले उसकी मौत हो गई.
पीड़िता के परिजनों की मानें तो गांव के ही दबंग सतीश यादव अक्सर उनकी बेटी से छेड़खानी करते थे. ऐसे में जब उन्होंने आरोपी के घरवालों से इसकी शिकायत की दबंग सतीश और उसके दो साथियो ने घर के पास उनकी बेटी पकड़ लिया और ज़िंदा जला दिया.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election: बीजेपी के 'बड़े भाई' बनते ही बिहार की राजनीति में बदल गए सालों पुराने ये समीकरण बिहार: पहली बार मंत्री बने जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली मंत्री पद की शपथ, जाले विधानसभा से हैं विधायक