वैशाली: बिहार के वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाए जाने मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. कल इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट करने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में केवल थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करें.
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि इस तरह के घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. मैं सरकार से यह मांग करती हूं कि थाना प्रभारी को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और जो भी आरोपी हैं अविलंब उनकी गिरफ्तारी करें. वहीं स्पीडी ट्रायल के तहत उनको सजा दिलाई जाए.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल होम से लेकर आज तक की घटना देख लीजिए. यह पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति बिल्कुल संवेदनहीन है. जो सुशासन की बात करते हैं, महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और उनके सत्ता में एक बच्ची को मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया जाता है. तो कहीं ना कहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
दरसअल, वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के चंदपुरा ओपी के एक गांव में लगभग 20 दिन पहले एक 20 साल की युवती को गांव के ही दबंगों ने छेड़खानी का विरोध करने पर जिंदा जल दिया था. तीन दिन पहले युवती की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवती के मौत होने तक पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की थी.
ऐसे में नाराज परिजनों ने मृतिका के शव के साथ हंगामा करना शुरू किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंदपुरा ओपी के थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.