वैशाली: बिहार के वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाए जाने के मामले में राजनीति जारी है. विपक्षी नेताओं का पीड़िता के परिवार मिलने का दौर जारी है. लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. लड़की के साथ हुए बर्बरता के इस मामले ने मानो विपक्ष को नीतीश सरकार पर हमला करने का नया हथियार दे दिया है.


घटना के सामने आने के बाद बीते 2 दिनों में कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई एलजेपी और रालोसपा नेताओं ने पीड़िता के घर का दौरा किया. वहीं, कल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने वैशाली पहुंचेंगे. बता दें कि आज लोजपा, पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी सहित उपेंद्र कुशवाहा आरएलएसपी के नेतओं की टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची.


आरएलएसपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता फजल इमाम मलिक वकीलों की टीम के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और कहा न्याय की लड़ाई में पार्टी पीड़ित परिवार का मदद करेगी. विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना राष्ट्रीय शर्म का मसला है. फजल इमाम मलिक ने कहा इस तरह की घटनाएं देश और समाज के लिए शर्मिंदगी की बात है.


उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर मामला फास्ट ट्रायल कोर्ट में चलाया जाए. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए, लपरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. उनके खिलाफ आपराधिक साजिश में शामिल होने का मुकदमा चलाया जाए. पीड़ित परिवार की कानूनी मदद के लिए हमारे साथ वकीलों की टीम आई है. इस मामले सरकार की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.