वैशाली कांड: पीड़िता के गांव में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लगाई पंचायत, दोनों पक्षों की सुनी बात
पप्पू यादव ने कहा कि मैंने दोनों पक्षों की बात सुनी है. चूंकि मैं यहां आया हूं तो न्याय मिलेगा ही मिलेगा ये आप लिख लीजिये. हर बात के लिए सरकार और प्रशासन दोषी नहीं होती. कभी-कभी समाज भी दोषी होता है.
वैशाली: बिहार के वैशाली में 30 अक्टूबर को छेड़खानी का विरोध करने पर 20 वर्षीय लड़की को गांव के ही दबंगों ने जिंदा जला दिया था. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन 15 दिनों के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पीड़िता की मौत से मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते सियासत शुरू हो गई.
विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकार ओर निशाना साधते हुए न्याय की गुहार लगाई. इसी क्रम में मंगलवार को जाप सुप्रीमो पप्पी यादव पीड़िता के परिजनों ने मिलने वैशाली पहुंचे. इस दौरान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले पप्पू यादव ने पीड़िता के गांव पंचायत लगाई जिसमें उन्होंने पीड़ित और आरोपित दोनों पक्षों के लोगों की बात सुनी.
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जब पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ वापस लौटने लगे तो आरोपियों के परिवार ने उन्हें रोक लिया और आरोपियों के निर्दोष होने की गुहार लगापर पप्पू यादव से लिपट कर रोने लगे. पीड़ित और आरोपियों से मुलाकात के बाद उन्होंने गांव में दोनों पक्षों की पंचायत लगा दी. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच पप्पू यादव दोनों पक्षों की बात सुनते दिखे.
इस संबंध में जब पप्पू यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पक्षों की बात सुनी है. चूंकि मैं यहां आया हूं तो न्याय मिलेगा ही मिलेगा ये आप लिख लीजिये. हर बात के लिए सरकार और प्रशासन दोषी नहीं होती. कभी-कभी समाज भी दोषी होता है.