वैशाली: जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर पंचायत के इस्माइलपुर चक्कासी गांव के निकट शनिवार के अहले सुबह हाजीपुर-जंदाहा एनएच-322 के किनारे झाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में छात्रा का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के बालाटांड़ गांव की 17 वर्षीया किशोरी के रूप में हुई है. पहचान के बाद दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा दो दिन से गायब थी.


घटनास्थल के छानबीन के दौरान पुलिस ने शव के पास से हाजीपुर के एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवक का आईकार्ड बरामद किया है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे झाड़ी में हत्या कर फेंकी गई छात्रा के शव पर पड़ी. युवती अर्धनग्न अवस्था में थी और चेहरा जल हुआ था.


यह खबर पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बिदुपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर, आपत्तिजनक स्थिति में शव को देखने के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पहले लड़की का अपहरण किया गया और 2 दिन बाद दुष्कर्म कर चेहरे को बुरी तरह से जलाकर फेंक दिया गया है.


इधर, घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले अपहरण हो जाने का आवेदन दिया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी और आज उसी लड़की का शव बरामद हुआ है. परिवार वालों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मेडिकल जांच के बाद पूरी बात सामने आएगी.