वैशाली: बाढ़ पीड़ितों की भूख से हालत खराब, 24 घंटे में केवल एक बार मिलता है खाना
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सुबह का नाश्ता मिला तो ठीक नहीं तो पूरे 24 घंटे में शाम के चार-पांच बजे खाना मिलता है. किसी तरह हम लोग जिंदगी गुजार रहे हैं.
वैशाली: बिहार के वैशाली में बाढ़ पीड़ितों का हाल बुरा है. बाढ़ पीड़ित 24 घंटे में केवल एक बार खाना खाकर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. लोगों के साथ-साथ मवेशियों के चारे की भी भारी किल्लत है. बाढ़ की समस्या से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों का हाल दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है. जिले के पातेपुर इलाके में बाढ़ प्रभावित सरकार की ओर से पर्याप्त व्यवस्था मुहैया नहीं कराए जाने से ना खुश नजर आ रहे हैं.
इस संबंध में बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सुबह का नाश्ता मिला तो ठीक नहीं तो पूरे 24 घंटे में शाम के चार-पांच बजे खाना मिलता है. किसी तरह हम लोग जिंदगी गुजार रहे हैं. साथ ही मवेशी पालने वाले किसान अपने भोजन के साथ मवेशी को चारा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बाढ़ के पानी से पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है जिस कारण मवेशी का चारा मिलना मुश्किल है.
जिले के पातेपुर इलाके में बाढ़ से प्रभावित लगभग 500 से अधिक परिवार एक साथ सरणार्थी की तरह प्लास्टिक का टेंट बना कर रह रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे और पूरा परिवार चिल-चिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजार रहा है.