वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार को बैंक की शाखा के अंदर गोलीबारी होने से पैसे निकालने गया बर्तन व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बैंक की शाखा के अंदर बैंक के नए और पुराने गार्ड आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान व्यवसाय जो पैसों की निकासी करने के लिए पहुंचा था, उसके सीने में गोली लग गई.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गया. वहीं, गोलियों का छर्रा भी बुजुर्ग को लगा है. ऐसे में आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. मामला जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव में स्थित कैनरा बैंक की शाखा का है, जहां विवाद के बाद दोनों गार्ड आपस में भिड़ गए और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए.
घटना का कारण अस्पष्ट
इस संबंध में पीएचसी सुपरवाइजर ने बताया कि वो पैसे निकालने बैंक गया था. लेकिन तकनीकी खराबी बताते हुए बैंक कर्मी ने उसे इंतजार करने को कहा. ऐसे में वो बाहर बाहर में रोड के किनारे खड़े था. इसी दौरान बैंक के नए और पुराने गार्ड में विवाद हो गया. इसी दौरान गोलीबारी की गई जो ग्राहक के सीने में लग गई.
यह भी पढ़ें -