पटना: वैलेंटाइन डे (valentine Day 2023) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. कहा जाता है कि ये प्यार का त्योहार है जिसे कोई भी जोड़ा या इंसान एक दूसरे के लिए अपना प्रेम व्यक्त करता है. बिहार के युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी बिहार की जनता को वैलेंटाइन डे विश किया है. साथ ही कहा है कि नफरत को रोकें और प्यार फैलाएं. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए वैलेंटाइन डे कोट पोस्ट किया है. तेजस्वी ने खुद लव मैरिज की है. उनकी पत्नी राजश्री उनके बचपन का प्यार है और ये भी एक कारण है कि प्यार के इस दिन पर वो खुद को लोगों को संदेश देने से रोक नहीं पाए.


बिहार की जनता को प्यार भरा संदेश


तेजस्वी ने जो कोट पोस्ट किया है वो इंग्लिश में है. हालांकि उनकी इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट भी आ रहे. तेजस्वी ने कोट के जरिए खास कर युवाओं से प्यार और सकारात्मकता की बात कह रहे. दुनिया एक है और प्यार हर किसी के लिए होना चाहिए. वो प्यार जो आपको विकसित होने और समृद्ध होने में मदद करता है. इस दुनिया को भी प्यार, केयर और करुणा से भर दें ताकि लोग नफरत के बजाय प्यार को चुनें. लव यू ऑल. तेजस्वी ने प्रेम और करुणा से दुनिया में रहने और इसे जीतने की बात कही है. जनता को प्यार भरा संदेश दिया है.



तेजस्वी ने खुद की है लव मैरिज


हालांकि देखा जाए तो शादी के बाद तेजस्वी यादव का ये दूसरा वैलेंटाइन डे है. खबर ये भी है कि फिलहाल उनकी पत्नी रेचल मां बनने वाली हैं. तेजस्वी ने खुद लव मैरिज करके दुनिया में प्यार की मिसाल पेश की है. तेजस्वी यादव बिहार के युवा उपमुख्यमंत्री हैं. इसलिए युवाओं से गर्मजोशी के साथ साथ प्रेम पूर्वक दुनिया जीतने की बात करते हैं. फिलहाल वह दिल्ली में हैं. दो दिन पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पिता लालू यादव भारत वापस लौटे हैं. तेजस्वी उनसे मिलने के लिए ही दिल्ली पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें- Kanya Utthan Yojana: BA पास छात्राएं ध्यान दें! कहीं छूट न जाए हाथ से 50 हजार का मौका, यहां जानें आवेदन की अंतिम तिथि