जहानाबाद: बिहार में युवा नेताओं को लेकर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. कभी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तो कभी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लिए लड़कियां अपने दिल की बात कह चुकी हैं. आज सोमवार को इसी कड़ी में जहानाबाद में बिहार के युवा नेता चिराग पासवान के आगमन पर बीड कॉलेज की छात्राओं ने गुलाब का फूल दिया. कई छात्राओं ने वैलेंटाइन डे विश किया. चिराग ने इसका जवाब भी दिया.


पटना से गया जा रहे थे चिराग पासवान


दरअसल चिराग पासवान सोमवार को पटना से गया जा रहे थे. इस क्रम में जहानाबाद में उन्हें बीएड कॉलेज की छात्राओं ने घेर लिया. काफी भीड़ लग गई. चिराग पासवान गाड़ी से बाहर गेट पर निकले थे. उन्होंने लड़कियों से गुलाब का फूल लिया. कई लोगों ने माला पहनाने की कोशिश की. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले गुलाब का फूल देने वाली लड़कियों ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान के साथ वैलेंटाइन डे मना लिया. कहा कि वे युवा हैं और हम लोगों का विकास करेंगे. उन्हें एडवांस में वैलेंटाइन विश कर दिया.



चिराग पासवान ने कहा- थैंक्यू


इधर, गुलाब लेने के बाद पत्रकारों ने चिराग पासवान से पूछा कि आपको लड़कियां वैलेंटाइन डे का विश कर रही हैं क्या कहेंगे. इस पर चिराग ने थैंक्यू कहा और आभार जताया. बता दें कि बिहार की राजनीति में दो युवा चेहरे तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को लेकर लड़कियों में विशेष दीवानगी देखने को मिलती है. तेजस्वी यादव की पिछले साल शादी हो गई जबकि चिराग पासवान की अभी शादी नहीं हुई है. ऐसे में लड़कियों की दीवानगी भी लाजमी है. गुलाब देने वाली एक छात्रा कुमारी सोनाली ने कहा कि चिराग पासवान हैंडसम हैं. उनकी अच्छी यात्रा के लिए हम लोगों ने विश किया.


यह भी पढ़ें- BPSC Update: एक जैसी परीक्षाओं के लिए कंबाइंड पीटी लेगा बिहार लोक सेवा आयोग, जान लें बीपीएससी में हुए नए बदलाव