औरंगाबाद: राजधानी पटना की वन साइडेड लवर पिंकी ने वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पत्र लिखी है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पिंकी के लवर प्रभात बांधुल्य (Prabhat Bandhulya) एक साहित्यकार हैं. वहीं, इसको लेकर एबीपी के संवाददाता ने पिंकी के लवर प्रभात बांधुल्य से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर पिंकी (Pinky letter to Tejashwi) तो हिट हो गई लेकिन उसने मुझे फंसवा दिया. अब असली वाली लवर नाराज हो गई है. सबसे पहले उसे मनाना है.
'पिंकी को पहले प्रेम की नहीं बल्कि रोजगार की जरूरत है'
प्रभात बांधुल्य ने कहा कि वे पिंकी को नही जानते हैं लेकिन उसने मेरा नाम लेकर तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में जिस बेरोजगारी के दर्द को बयां किया है, उसकी तारीफ करता हूं. वह मेरे माध्यम से तेजस्वी तक पहुंचना चाहती है. तेजस्वी से उसे उम्मीदे है. उसकी उम्मीदें पूरी भी होनी चाहिए, यह उम्मीद सिर्फ पिंकी की नहीं बल्कि पूरे बिहार के बेरोजगारों की है. पिंकी को पहले प्रेम की नहीं, उसे रोजगार की जरूरत है. आगे उन्होंने कहा कि वे औरंगाबाद से हैं और औरंगाबाद ने तेजस्वी यादव को सभी छह की छह विधानसभा सीटें दी हैं. औरंगाबाद के बेरोजगारों को तेजस्वी से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं. उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी यादव सिर्फ औरंगाबाद के ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के बेरोजगारों के अरमानों को पूरा करेंगे.
तेजस्वी यादव से प्रेमियों को है उम्मीद- प्रभात बांधुल्य
आगे युवा लेखक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भी प्रेम विवाह किया है. इससे प्रेमियों की उम्मीद को पूरा करना उनका नैतिक कर्तव्य भी बनता है. बिहार के तमाम बेरोजगारों को रोजगार देने की गुहार एक कलाकार के रूप में तेजस्वी से कर रहा हूं. मेरे लिए पिंकी का प्रपोज मायने नहीं है क्योकि मैं खुद रिलेशनशिप में हूं. इस वजह से ऐसी कोई संभावना नहीं है. मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूं. बिहार में यह इंडस्ट्री नहीं है. इस वजह से रोजगार के लिए मुंबई जाना पड़ता है. बिहार में भी फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री डेवलप हो. इसको लेकर तेजस्वी यादव से काफी उम्मीद है.
'पहले नौकरी फिर शादी करें'
प्रभात ने कहा कि यह मामला वैलेंटाइन वीक पर चर्चा में आया है. इस वजह से युवाओं को सलाह है कि पार्टनर का चुनाव सूझबूझ करें. युवा भी खुद को पहले रोजगार पर फोकस करें. नौकरी के चक्कर में शादी की उम्र पार होने लगती है इसलिए रोजगार पर भी ध्यान दें और अपने पैरों पर खड़ा हो जाएं. इसके बाद ही शादी करें. तेजस्वी यादव युवा नेता हैं, युवाओं की उम्मीदें पूरा करेंगे. वहीं, जब तक जीवन है तब तक इश्क और मोहब्बत रहेगा.
ये भी पढ़ें: Propose Day: 'आपने तो लव मैरिज कर ली... मेरा क्या?', तेजस्वी को 'पिंकी' की चिट्ठी, लिखा- बड़ी टेंशन में हूं