हाजीपुर: बिहार की राजधानी पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 24 सितंबर से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार (21 सितंबर) को बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. उन्होंने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा.
पटना-हावड़ा वंदे भारत में 8 कोच होंगे
यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित होगी. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 1 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी.
क्या होगा किराया? यहां देखें डिटेल्स
सबसे बड़ी और खास बात जानने वाली जो है वो है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कितना किराया देना होगा? पटना से हावड़ा के बीच एसी चेयर कार के लिए आपको 1200 रुपये देने होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो इसका किराया 2300 रुपये तय किया गया है. केटरिंग सर्विस का पैसा अभी फिलहाल यात्रियों को अलग से देना होगा.
तीन बार हो चुका है ट्रेन का ट्रायल
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्स्प्रेस का तीन बार ट्रायल हो चुका है. पहला और दूसरा ट्रायल पटना से हावड़ा के बीच हुआ था. तीसरा ट्रायल पटना से झाझा के बीच हुआ था. अब यह ट्रेन पूरी तरह पटना से हावड़ा के बीच दौड़ने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे इसके बाद लोग सफर का आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार ने जब अपने मंत्री के कंधे पर रख दिया सिर, कहने लगे- हम प्रेम करते हैं... समझिए पूरा माजरा