Vande Bharat Express: जहानाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत, अब आराम से करें पटना और रांची
Vande Bharat Express Jehanabad Stoppage: सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और स्थानीय विधायक सुदय यादव ने संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जहानाबाद: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब जहानाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी. इस ट्रेन के रुकने से पटना और रांची आने-जाने वालों को काफी फायदा होगा. लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई. शुक्रवार (01 मार्च) को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटना से रांची के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हुआ. इस मौके पर सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और स्थानीय विधायक सुदय यादव ने संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पटना से रांची के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पहले जहानाबाद में नहीं था. अब शुक्रवार को हरी झंडी मिल गई है. ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मौजूद थे. स्थानीय विधायक सुदय यादव भी थे. सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि जब से पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चली थी उसी समय से मैं हमेशा प्रयासरत था कि इसका ठहराव जहानाबाद में भी हो.
चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए उन्होंने कई बार रेल मंत्री से भी मुलाकात की थी. रेल मंत्री के आश्वासन के बाद आज यह शुभ दिन आया कि पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हो गया है. इससे जहानाबाद और आसपास के 50 किलोमीटर तक वाले इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा. वंदे भारत के रुकने से अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने को लेकर भी कार्य चल रहा है.
50 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाई जा रही हैं सुविधाएं
वंदे भारत के ठहराव के साथ-साथ जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसमें अमृत भारत स्टेशन के निर्माण में 24 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, ओवर ब्रिज और आकर्षक बिल्डिंग सहित कई निर्माण कार्य शुरू हैं.
यह भी पढ़ें- नवादा में तीन बच्चों के पिता ने युवती से किया रेप, 6 दिन बाद FIR, आरोपित समेत पूरा परिवार फरार