पटना: पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रैक मंगलवार को पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफार्म पर शाम को 6:30 बजे पहुंचा. ट्रेन की खूबसूरती को देखकर यात्री काफी खुश हुए. अधिकांश युवा ट्रेन के पास सेल्फी लेते नजर आए तो ट्रेन की तस्वीरें कैद करने के लिए यात्रियों की होड़ लगी रही. ट्रेन अभी राजेंद्र नगर टर्मिनल के रेलवे यार्ड में रहेगी. इस ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा इस बारे में रेलवे की ओर से डेट क्लियर नहीं किया गया है.
ट्रेन में साथ आए टेक्निकल हेड ने बताया कि अभी इसमें बहुत सारे काम है जो कि राजेंद्र नगर यार्ड में ही करना है. उसके बाद इसका ट्रायल होगा और फ्लैग मार्च के बाद या इसका शुभारंभ होगा.
इस ट्रेन को पहली बार चलाने वाले ड्राइवर ने शेयर किया अनुभव
मोदी सरकार की ओर से बिहारवासियों को यह सौगात दी गई है. भले ही ट्रेन के परिचालन की डेट अभी नहीं बताई गई है लेकिन इसे देखकर अभी से ही लोगों में खुशी देखने को मिली. वंदे भारत के पटना पहुंचते ही आम लोगों में काफी उत्साह देखा गया. आम लोग के साथ पुलिसकर्मी भी ट्रेन के पास तस्वीर लेने के लिए मौजूद दिखे. ट्रेन को लेकर आने वाले चालक ने बताया कि मैंने पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलाया है.
इसका सिस्टम कुछ अलग है लेकिन काफी अच्छा है. इसके लिए पहले से ट्रेनिंग दी गई थी इसे चलाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. ट्रेन के अंदर सेंसर डोर लगे हुए हैं वह चेहरा देखने के बाद ही खुलता है. इस तरह की कई सारी सुविधाएं ट्रेन के अंदर हैं.
राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा जाएगा रैक
यह 8 बोगी वाली ट्रेन है जो पटना जंक्शन के 7 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची है. इस रैक को राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा जाएगा. यह ट्रेन चेन्नई से रविवार को चली थी. बोगियों को अभी लॉक करके रखने के आदेश दिए गए हैं. चेन्नई से मुगलसराय होते हुए पटना यह रैक पहुंची है. यह ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है, हालांकि यह 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अभी पहुंची है.
ट्रेन को पहली बार चलाने वाले चालक ने कहा कि इस ट्रेन को पहली बार चलाकर अच्छा लगा इसका ब्रेकिंग सिस्टम बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चलाने की ट्रेनिंग उन्हें इसके पहले गाजियाबाद में दी गई थी. सभी बोगी में ऑटोमैटिक गेट है. यात्रियों के लिए व्यवस्था काफी खास है.
इसे भी पढे़ं: Muzaffarpur Property Dealer Murder: देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुजफ्फरपुर, प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव की हत्या