PM Narendra Modi Will Flag Off Vande Bharat: वाराणसी-देवघर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कल रविवार को नवादा पहुंचेगी. वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 15 सितंबर को होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दिन के 11 बजे उद्घाटन किया जाएगा. इस दिन यह ट्रेन देवघर से खुलकर वाराणसी तक जाएगी. नवादा में 3 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन पहुंचेगी और 3:35 में यहां से प्रस्थान करेगी.


नवादा में तैयारियां जोरों पर


इसे लेकर नवादा में भी जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं. सांसद विवेक ठाकुर नवादा स्टेशन पर ट्रेन की अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे. करीब 01 घंटे 20 मिनट का स्वागत समारोह नवादा स्टेशन पर रखा गया है. दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने सांसद को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया गया है. किऊल-गया रेलखंड पर सुविधाजनक व आरामदायक यात्रा का वंदे भारत एक्सप्रेस से सूत्रपात होने वाला है.


इसके साथ ही नवादा में 15 सितम्बर से नए युग की शुरुआत हो जाएगी. सेमी-हाई स्पीड की श्रेणी में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस की जीपीएस सिस्टम और वाईफाई की निर्बाध सुविधा यात्रियों को एक नया अनुभव कराएगी. इस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. नवादा रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले समारोह में नवादा सांसद विवेक ठाकुर के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारी रहेंगे. सांसद नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह आयोजन नए रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर होगा, जहां बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे. इसको लेकर विद्यालयों के बच्चों की तैयारियां भी चल रही है.


नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराना विकसित नवादा के मेरे संकल्प में एक कदम और है. नवादा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अब बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने के लिए देवघर जाना आसान हो जाएगा. इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ का दर्शन भी अब यहां के लोग आसानी से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नवादा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ संकल्पित हूं. एक-एक कर सभी काम पूरे कराते जाएंगे. विकास के मानचित्र पर नवादा को सबसे ऊपर खड़ा करना ही मेरा मकसद है. 


उद्घाटन के दिन ट्रेन का शेड्यूल


रविवार को दिन में 11:00 बजे उद्घाटन के बाद स्पेशल ट्रेन 11:15 बजे जसीडीह, 1:20 बजे किउल, 3:15 बजे नवादा, 4:25 बजे गया, 6:15 बजे सासाराम 7:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय और 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी. उद्घाटन के दिन यह 02249 नंबर से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में देवघर से वाराणसी तक जाएगी. इसलिए वाराणसी तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगेगा. प्राय: स्टेशनों पर 15-20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है. वैसे आम दिनों में यह ट्रेन 7 घंटे 5 मिनट में वाराणसी से देवघर की दूरी तय करेगी. बता दें कि यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन 22499 और 22500 के नाम से वाराणसी से देवघर व देवघर से वाराणसी तक चलेगी. इसमें कुल 8 कोच होंगे. एक ही ट्रेन दिन भर में एक अप और एक डाउन यानि कुल दो फेरे लगाएगी.


रोजाना वारणसी से देवघर की समय सारणी 


वाराणसी से प्रस्थान- 6:20 में सुबह
पं. दीन दयाल उपाध्याय आगमन-7:00 बजे, प्रस्थान-7:10 मिनट 
सासाराम आगमन-8:15 में, प्रस्थान-8:17 बजे.
गया आगमन-9:25 में, प्रस्थान-9:30 में
नवादा आगमन-10:20 में, प्रस्थान-10:22 में 
किउल आगमन-11:30 में, प्रस्थान-11:35 में
जसीडीह आगमन-1:15 में, प्रस्थान-1:17 में
देवघर आगमन-1:40 में


देवघर से वाराणसी की समय सारणी


देघर से प्रस्थान-3:15 दोपहर में  
जसीडीह आगमन-3:22 में, प्रस्थान-3:24 में
किउल आगमन-4:40 में, प्रस्थान-4:45 में
नवादा आगमन-5:48 में, प्रस्थान-5:50 में
गया आगमन-7:10 में, प्रस्थान-7:15 में
सासाराम आगमन-8:18 में, प्रस्थान-8:20 में
पं. दीन दयाल उपाध्याय आगमन-9:30 में, प्रस्थान-9:40 
वाराणसी आगमन-10:30 बजे रात में


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बक्सर में जीविका दीदियों की बदमाशी, सरकारी ऑफिसर को चप्पल से पीटा