पटना: जेडीयू के दिग्‍गज नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य वश‍िष्‍ठ नारायण सिंह (Rajya Sabha member Vashishtha Narayan Singh) की तबीयत खराब हो गई है. उन्‍हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. आज बुधवार को उनके आवास पर जाकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मुलाकात कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली. 


बताया जा रहा है कि जदयू के राज्यसभा सदस्‍य वशिष्ठ नारायण सिंह (Rajya Sabha member Vashishtha Narayan Singh) को बेचैनी हो रही है. साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. उनसे पटना आवास पर जाकर सीएम नीतीश कुमार ने उनका हालचाल जाना. आज ही शाम में बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली ले जाया जाएगा. 75 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह काफी कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. कुछ दिन पहले उनके कमर का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें पेट संबंधी समस्या भी है, जिसकी वजह से वह खाना नहीं खा पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने वृंदावन में भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, आरजेडी सुप्रीमो के लिए...


तबीयत में नहीं हो रहा सुधार 


वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. तबियत लगातार बिगड़ रही है. इसलिए उनको दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है. करीब शाम सात बजे वह दिल्ली पहुंचेंगे. वहां से सीधा एम्स ले जाया जाएगा. बतादें कि वशिष्ठ नारायण सिंह जेपी आंदोलन के अग्रणी नेता रहे हैं.  लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों के साथ वह काम कर चुके हैं. नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. लंबे समय तक बिहार जदयू के अध्यक्ष रहे. बिहार की सियासत में ‘दादा’ के नाम से वह जाने जाते हैं. तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने से कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा उनके घर पर लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: DM और DDC के नाम पर बिहार में चल रहा ठगी का खेल, अधिकारी का फोटो लगाकर व्‍हाट्सएप से भेजे जा रहे मैसेज