नालंदा: किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने वसुधा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है. मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र की इंदौत पंचायत का है जहां के करीब ढाई सौ किसानों के खाते से लगभग 70 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं. मामले का खुलासा सोमवार (31 जुलाई) को हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार (1 अगस्त) को एक वसुधा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि संचालक मुकेश कुमार पर पीड़ित किसानों ने बैंक खाते से पैसे निकासी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बीते दो-तीन दिनों से किसानों के खाते से रुपये उड़ाने का खेल चल रहा था. सोमवार को एक-दो नहीं बल्कि लगभग ढाई सौ से अधिक किसानों की भीड़ अचानक बैंकों में पहुंची. किसानों ने अपना पासबुक अपडेट कराया. इसके बाद जो आया सबके होश उड़ गए.
सबसे ज्यादा इंदौत पंचायत के किसान हुए शिकार
पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि किसी किसान के खाते से 10 हजार, किसी के 20 हजार तो किसी के खाते से 40 हजार रुपये की फर्जी निकासी की गई है. धोखाधड़ी के शिकार सबसे ज्यादा इंदौत पंचायत के किसान हुए हैं.
बता दें कि इंदौत गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सैंकड़ों खाताधारक किसानों ने थाने और बैंक में आवेदन दिया था. धोखाधड़ी के शिकार हुए किसानों ने इंदौत में ही संचालित वसुधा केंद्र के संचालक पर सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर झांसा देकर अंगूठे का निशान लेकर खाते से रुपये उड़ाने का आरोप लगाया था.
संचालक से की जा रही है पूछताछ
इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि किसानों की शिकायत पर थाने में वसुधा केंद्र के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वसुधा केंद्र के संचालक मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी पहुंचे शहाबुद्दीन के 'गुंडे'? फायरिंग से फैली दहशत, 'डॉन' की बेटी के ससुराल में क्या हुआ?