पटना: बिहार के आरा के जगदीशपुर में शनिवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 75 हजार से अधिक लोग तिरंगा लेकर शामिल हुए और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि, कार्यक्रम में उनके (वीर कुंवर सिंह) परिजनों को शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया. इस बात की जानकारी खुद उनकी पौत्रवधू पुष्पा सिंह ने वीडियो जारी कर दी है.
नेताओं और अधिकारियों ने दिया था आश्वासन
पुष्पा ने वीडियो जारी कर कहा, " वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. अमित शाह भी आने वाले हैं, मैं वीर कुंवर सिंह की पौत्रवधू हूं. लेकिन आज हमारे किले के मुख्य द्वार को सील कर दिया गया है. मुझे माल्यार्पण करने से भी रोका जा रहा है. सारे अधिकारी और नेता आकर मेरे पैर चूमे कि माता जी शांत रहिए मैं आपको न्याय दिलवाउंगा. लेकिन मैं देश भर की जनता से अपील करना चाहती हूं कि प्रशासन द्वारा पूरे मामले में लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा करने के लिए प्रशासन ने हमें नजरबंद कर दिया है. ताकि ना मैं माल्यार्पण करने जा सकूं और ना उनका भेद अमित शाह के सामने खोल सकूं. उनकी मंशा साफ नहीं है."
जनता से की न्याय दिलाने की अपील
उन्होंने कहा, " वीर कुंवर सिंह किसी जाति विशेष के लिए नहीं लड़े थे, वो पूरे देश के लिए लड़े थे. लेकिन आज उनकी पौत्रवधू को माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है. मैं हर साल माल्यार्पण करती हूं. मेरे बेटे की प्रशासन द्वारा हत्या कर दी गई, फिर भी मैं ये हौसला रखती हूं कि मैं माल्यार्पण कर सकूं. लेकिन मुझे रोका गया है. मेरी सुरक्षा में एक महिला सिपाही और होमगार्ड जवान को तैनात किया गया है. मैं अपील करती हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाए. जनता देख ले कि प्रशासन के मन में कितना चोर है. मैंने बार-बार न्याय की अपील की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए अब वीडियो के माध्यम से मैं जनता से अपील करती हू कि मुझे न्याय दिलाई जाए. "
पुलिस कस्टडी में हत्या का लगाया था आरोप
बता दें कि शनिवार को बीजेपी की ओर से आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजयोत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें देश के गृह मंत्री भी शामिल हुए थे. उनके अतिरिक्त कई अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि बीते दिनों वीर कुंवर सिंह के परपौत्र बबलू सिंह की पुसिल कस्टडी में हत्या कर देने की बात सामने आई थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि किले में ही बबलू के साथ मारपीट हुई थी. इस कारण उसकी जान गई है.
यह भी पढ़ें -
Nalanda News: चाची के साथ था पति का अवैध संबंध, पत्नी के किया विरोध तो शख्स ने पीट कर फोड़ दिया सिर
Video Viral: बिहार के इस थाने में खुलेआम होती है वसूली, बिना 'चढ़ावा' कार्रवाई नहीं करते 'साहब'