Bihar News: सस्ते दाम पर अच्छी गाड़ियों को खरीदना है तो फिर आपके लिए सही मौका है. बिहार में मद्य निषेध विभाग की ओर से शराब कांडों में जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. 25 और 26 मार्च को नीलामी होगी. इस नीलामी में विभिन्न प्रकार की गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचा जाएगा. लिस्ट में बाइक, ई-रिक्शा, ऑल्टो कार, साइकिल, नाव, ट्रक और बैलगाड़ी तक है. बिहार के गोपालगंज में नीलामी होगी. नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.अंतिम तिथि 21 मार्च है. 


कहां होगा नीलामी का आयोजन?


नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर वाहनों का मुआयना करने लगे हैं. मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नीलामी का आयोजन समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में किया जाएगा. नीलामी में बोली लगाकर जो व्यक्ति सबसे अधिक बोली लगाएंगे उन्हें गाड़ी मिल जाएगी. इसके लिए आवेदक को पहले गाड़ियों की सूची और उनके निर्धारित रेट की जानकारी गोपालगंज जिले की वेबसाइट या जिला मुख्यालय पर चिपकाई गई सूची से प्राप्त करनी होगी. 


20 प्रतिशत डिमांड ड्राफ्ट या चेक दें


आवेदकों को निर्धारित रेट का 20 प्रतिशत डिमांड ड्राफ्ट या चेक के रूप में जमा करना होगा, जो अधीक्षक, उत्पाद गोपालगंज के नाम से होगा. नीलामी में गाड़ी मिल जाती है, तो यह राशि उस गाड़ी के अंतिम रेट में समायोजित कर दी जाएगी. गाड़ी नहीं मिलती है तो यह राशि वापस कर दी जाएगी. 


156 गाड़ियों की होगी नीलामी 


गोपालगंज में इस बार 156 गाड़ियों की नीलामी की जाएगी. लिस्ट में 36 बाइक, छह साइकिल, एक ट्रक, एक बैलगाड़ी, एक नाव और अन्य वाहन शामिल हैं. बाइक की शुरुआती कीमत 3000 रुपये है. वहीं ट्रक की कीमत चार लाख रुपये निर्धारित की गई है. गोपालगंज के लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. अगर आप भी ऑक्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो प्रक्रिया के तहत जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में थाने पर चढ़कर लोगों ने बोला हमला, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा