बड़ी लापरवाही: कचरे के ढेर में मिलीं कोरोना वैक्सीन की शीशियां, सिविल सर्जन ने कहा- गलती हुई है, कार्रवाई होगी
सिविल सर्जन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी बन गई है. दो दिनों बाद जांच रिपोर्ट आते ही जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![बड़ी लापरवाही: कचरे के ढेर में मिलीं कोरोना वैक्सीन की शीशियां, सिविल सर्जन ने कहा- गलती हुई है, कार्रवाई होगी Vials of corona vaccine found in garbage heap, civil surgeon said - mistake has been made, action will be taken ann बड़ी लापरवाही: कचरे के ढेर में मिलीं कोरोना वैक्सीन की शीशियां, सिविल सर्जन ने कहा- गलती हुई है, कार्रवाई होगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/df0cc3e9199f86d2d38fd54c2b4b32d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का सामने आई है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच जिले के रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर के पास कचरे की ढेर से कोविशील्ड वैक्सीन की कई वायल बरामद की गई हैं. इस घटना के सामने आने के बाद एक ओर से जहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं. कचरे की ढेर में वैक्सीन के वायल का पड़े होने का वीडियो सामने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दोषियों की तलाश जारी
इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल कैंपस के अंदर कचरे में फेंकी गई वैक्सीन की शीशियों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, ये पता लगाया जा रहा है कि लापरवाही किसके द्वारा हुई है. कितना टीका कहां और किसे अलॉट हुआ है, और कहां कितनी खपत हुई है, इसकी जांच की जाएगी. हालांकि, उन्होंने माना कि लापरवाही अस्पताल की ओर से ही हुई है, जिसकी जांच की जाएगी.
वाह! जिस वैक्सीन को बनाने में तमाम देश जूझते रहे,गंभीरता को समझते हुए शुरुआत में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया.अब स्थिति देखिए- कचरे में वैक्सीन मिल रही. वीडियो बक्सर के रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड सेंटर के पास कैंपस का है रिपोर्ट-बक्सर से संजय उपाध्याय pic.twitter.com/0IwJ3midSP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 23, 2022
माले विधायक ने कही ये बात
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई लापरवाही पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में डुमराव से भाकपा माले के विधायक अजीत कुसवाहा ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सरकार और स्वास्थ्य महकमे की गलत नीतियों को लेकर भी सवाल खड़े किए. विधायक के अनुसार वैक्सीन का कचरे में मिलना बड़ी लापरवाही है.
सिविल सर्जन ने कही ये बात
विधायक ने कहा कि मैंने अपने विधानसभा में 10 अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि कहीं डॉक्टर हैं तो दवा नहीं हैं. तो कहीं कोई और समस्या है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. वहीं, जब इस संबंध में बक्सर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला उनके भी संज्ञान में आया है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी बन गई है. जांच शुरू भी कर दी गई है. दो दिनों बाद जांच रिपोर्ट आते ही जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)