Bihar Assembly: अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर स्पीकर के जवाब पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी बोले- बेचारे आलाकमान की बात मान रहे हैं
Maheshwar Hazari Statement: विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी प्रकरण पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि स्वंय उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह समाजवादी नेता रहे हैं.
पटना: एनडीए सरकार ने विधानसभा (Bihar Assembly) अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) ने दो टूक में जवाब दिया कि हम इस्तीफा नहीं देंगे. इस मुद्दे को लेकर सवाल अवध बिहारी चौधरी ने कहा था कि मुझे इसकी आज जानकारी मिली है. वहीं, इस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी (Maheshwar Hazari) ने कहा कि सेक्रेटरी ने अविश्वास प्रस्ताव रिसीव किया है, सेक्रेटरी को सब कुछ जानकारी है. सेक्रेटरी को जानकारी हो गई यानी अध्यक्ष को जानकारी हो गई. सेक्रेटरी ने अविश्वास प्रस्ताव को रिसीव किया है तो अध्यक्ष को पढ़ाया होगा अब सवाल उठता है कि विधानसभा अध्यक्ष बिहारी चौधरी अनजान क्यों बन रहे हैं?
इस पर उन्होंने कहा कि मन में कुछ रहता है तो स्वाभाविक बात है अनजान बने हैं ,क्योंकि उनके आलाकमान कुछ बता दिए होंगे कि इस तरह से करना है तो बेचारे आलाकमान की बात मान रहे हैं, वह क्या करें वह बेचारे हैं.
तू तू मैं मैं से दूर रहना चाहिए- महेश्वर हजारी
महेश्वर हजारी ने कहा कि इससे पहले भी जब सरकार बनी थी तो जो पहले से स्पीकर थे उन्होंने भी इसी तरह की जिद्द कर रहे थे. बिहार विधानसभा की नियमावली है उसी के अनुकूल विधानसभा चलती है चाहे कोई भी व्यक्ति हो. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया गया है. चुकी 28 फरवरी को ही अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय पर आ गया है ऐसे में नैतिकता होती है कि स्वंय इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह समाजवादी नेता रहे हैं. उनको इसलिए स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए. तू तू मैं मैं से दूर रहना चाहिए. यह सामाजिकता के लोग हैं क्योंकि वे कर्पूरी ठाकुर के जमाने के लोग हैं.
इस्तीफा अगर नहीं देते हैं तो जो नियमावली है उसके अनुकूल चूंकि इन पर अविश्वास प्रस्ताव आया हुआ है तो बहुत कुछ करेंगे तो जिस तरह से विजय कुमार सिन्हा अपना भाषण देकर इस्तीफा दे दिए थे यह भी उसी तरह सदन में अपना संबोधन करके आएंगे. अविश्वास प्रस्ताव इन पर है तो जिस समय मतदान होगा उस समय में वे आसन पर नहीं बैठ सकते हैं.
'10 फरवरी को इनका 14 दिन पूरा हो जाएगा'
विधानसभा के उपाध्यक्ष से पूछा गया कि अवध बिहारी चौधरी कह रहे हैं कि मुझे आज ही जानकारी मिली है इस पर महेश्वर हजारी ने कहा कि अभी भी वह विधानसभा अध्यक्ष हैं सारे स्टाफ उनके साथ है और इसके बाद भी अगर उनको जानकारी नहीं है तो यह दुर्भाग्य है. विधानसभा अध्यक्ष को आज जानकारी मिली तो क्या आज से 14 दिन जोड़ा जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है. 28 फरवरी को विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है. सचिव उनको जानकारी देगा या दिया होगा तो उस दिन से 14 दिन जोड़ा जाएगा यानी 10 फरवरी को इनका 14 दिन पूरा हो जाएगा.
स्पीकर पर साधा निशाना
क्या सरकार पटकने की बात हो रही है? इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सरकार कैसे पलट सकती है. सरकार तो बहुमत से चलती है और हमारे पास 128 विधायक है. किसी किसी को दिन में सपना देखने की आदत रहती है. सपना कोई भी देख सकता है लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सरकार है. उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार नियमावली जो कहता है जो विधानसभा की नियमावली है उसमें बहुत से बहुत जब राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा उसके बाद विधानसभा में सदन शुरू होगा. बहुत होगा तो वह अपने आसन पर जाएंगे और सदर में अपनी बात को बता करके पुनः वापस आ जाएंगे, उसके जो अविश्वास प्रस्ताव लगा है उस पर मतदान होगा.
उन्होंने कहा कि 14 दिन की बात कर रहे हैं हम लोग तो उन्हें 15 से 16 दिन दे दिए हैं. उन्हें अगर आज जानकारी मिली है तो उनकी जानकारी से मतलब नहीं है. भारत संविधान से चलता है और संविधान लिखित से चलता है ना की मौखिक चलता है. उनको जानकारी 6 वर्ष के बाद होगा तो 6 वर्ष तक लोग इंतजार उनका नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly: अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की दो टूक- नहीं देंगे इस्तीफा