पटना: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म की घटना (Phulwari Sharif Horror) को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस कांड के बाद बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इस मामले में बच्ची के परिजनों ने आज (11 जनवरी) को प्रदर्शन किया है. इसी बीच दानापुर के फुलवारी शरीफ जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. इन सब वाकये को लेकर एबीपी न्यूज ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. पीड़ित परिजनों ने बताया कि दो बार फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत करने हम लोग गए, लेकिन पुलिस बार बार लौटा रही थी. आगे उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उनको फांसी की सजा दी जाए. हम लोगों को न्याय मिले.


साइंटिफिक टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है- एएसपी 


इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है, जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह अभी पकड़े नहीं गए हैं. जांच जारी है. एफएलएस टीम, साइंटिफिक टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है. हर एंगल से जांच हो रही है. एक की मौत हुई है. एक बच्ची का इलाज चल रहा है. उसका स्टेटमेंट लेंगे. जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे. पुलिस टीम आज पहुंची तो असमाजिक तत्वों ने पुलिस जवानों पर पथराव किया, लेकिन हालात कंट्रोल तुंरत कर लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. परिजनों की बात हर बार सुनी गई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.


अपहरण कर दो बच्चियों के साथ गैंग रेप की घटना


बता दें कि राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ गैंग रेप किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को दरिंदों ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनों को दरिंदे उठाकर ले गए और गैंगरेप के बाद गांव से कुछ दूरी पर खेत में चहारदीवारी के पास छोड़कर फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है. 


ये भी पढ़ें: Phulwari Sharif Horror: फुलवारी शरीफ घटना पर BJP का सवाल, अमित मालवीय ने पूछा- PM बनने के लिए आतुर CM नीतीश कहां हैं?