Motihari News: '50 रुपये की दारू पी है... बस से उतरा तो', नशा में चूर होकर सड़क पर मदहोश हुआ शख्स, VIDEO
Motihari Viral Video: वीडियो लखौरा का है क्योंकि शराब व्यक्ति कह रहा कि वह मोतिहारी के छतौनी से शराब पीकर लखौरा आया है. वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा.
मोतिहारी: बिहार में शराब से मौत का आंकड़ा लगता बढ़ता जा रहा है बावजूद शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही अपने जीवन का भय है. मोतिहारी से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा जिसमें एक शराबी शराब के नशे में चूर सड़क पर गिरा पड़ा है. साथ ही पूछे जाने पर खुद दारू पीने की बात को कबूल रहा है. उसका कहना है उसने 50 रुपये की दारू पी है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं है.
50 रुपये की दारू पी है
जहां शख्स गिरा पड़ा है वहां लखौरा थाना का बोर्ड लगा हुआ है. शख्स लखौरा बाजार में बिच सड़क पर नशे में चूर होकर गिरा पड़ा है. व्यक्ति कह रहा कि उसने 50 रुपये की दारू पी है. उससे पूछा गया तो बताया कि ये शहर के छतौनी से शराब पी और बस से लखौरा आया है. अब यहीं पर नशे में धुत होकर गिर गया है. व्यक्ति से पूछने पर बताया कि उसने 50 रुपये की शराब पी है जो लोकल बनती है. युवक जितनी देर तक सड़क पर गिरा रहा वहां देखते देखते कुछ तमाशाबीन भी इकठ्ठे हो गए और शराबबंदी कानून का मजाक भी उड़ा रहे थे.
लीजिए एक और... 20, 30 या 50... ये बिहार में खुला दाम है. न बेचने वाले को डर न पीने वाले को जहरीली शराब की टेंशन... तस्वीर मोतिहारी की है. नशा में धुत शख्स सड़क पर गिरा है... वीडियो- मोतिहारी से अरविंद.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/nFAgyyAS1Y
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 18, 2022
शराबबंदी पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से शराबबंदी कानून का मजाक बनाया जा रहा. बता दें कि एक ओर जहरीली शऱाब से मौतों का आंकड़ा लगभग 90 के आसपास बताया जा रहा है. दूसरी ओर लोग सस्ती शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बाद भी लोग शराब का सेवन करते हैं. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Siwan News: बिहार में कार्यक्रम करने आए कलाकार को बंगाल पुलिस ने दबोचा, रेप मामले में है आरोपी, काफी वक्त से था फरार