VIDEO: बिहार में पंचायती राज कानून में संशोधन से रुकेगी मुखियों की हत्या? मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया 'प्लान'
बीते शुक्रवार को सहरसा जिले की खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मंत्री नीरज कुमार बबलू पहुंचे थे.
![VIDEO: बिहार में पंचायती राज कानून में संशोधन से रुकेगी मुखियों की हत्या? मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया 'प्लान' VIDEO: Amendment in Panchayati Raj Act in Bihar will stop the killing of Mukhiyas Minister Neeraj Kumar Bablu told plan ann VIDEO: बिहार में पंचायती राज कानून में संशोधन से रुकेगी मुखियों की हत्या? मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया 'प्लान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/c0c1a5d2f961786327bb9d9955a1d3a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसाः बिहार में लगातार मुखियों की हत्या हो रही है. ऐसी ही घटनाओं को लेकर अभी हाल ही में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने यह कहा था कि जो लोग आवेदन करेंगे उन्हें सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस दिया जाएगा. इसके लिए पत्र भी जारी किया गया था. अब बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू (Neeraj Kumar Singh Bablu) ने एक प्लान बताया है कि कैसे हत्याओं को रोका जा सकता है. वे रविवार को सहरसा में थे.
दरअसल, बीते शुक्रवार को खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में मृतक रंजीत साह के परिवार से रविवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू मिलने पहुंचे थे. परिवार वालों से मिलने के बाद उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पंचायती राज कानून में संशोधन करने की बात कही.
मंत्री जी के ‘ज्ञान’ का पिटारा! मुखिया की हत्या का दौर रोकने के लिए मंत्री नीरज सिंह बबलू ने दी सीएम को जबरदस्त राय.मुखिया के नॉमिनेशन के दौरान नॉमिनी का नाम हो और हत्या के बाद मुखिया के परिवार का ही कोई मुखिया बने... फिर हत्या रुक जाएगी...सुनिए...सहरसा से मुकेश की रिपोर्ट. pic.twitter.com/8VrVJ0KQLU
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 10, 2022
नीरज कुमार बबलू ने क्या प्लान बताया?
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधियों की हत्या हो रही है ये सोचने वाला विषय है. अब तक आठ लोगों की हत्या हो चुकी है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की हो रही हत्या को रोकने के लिए कानून में संशोधन की जरूरत है. जिस समय जनप्रतिनिधि नामांकन फॉर्म भरते हैं उस समय फॉर्म में नॉमिनी का विकल्प दे दिया जाए कि अगर चुनाव जीतने के बाद उनकी हत्या हो जाती है तो उनके परिवार के लोग उस पद पर काबिज हो जाएंगे.
ऐसे में हत्या करवाने वाले लोग भी समझ जाएंगे कि हत्या करवाने से कोई फायदा नहीं है. इस तरह हत्या बंद हो जाएगी. जो नॉमिनी होंगे नामांकन के दौरान वो पांच साल तक उस पद पर कार्यरत होंगे. ये बिहार के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए बड़ा काम होगा. नीरज बबलू ने कहा कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मिलकर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- Rohtas Over Bridge Stolen: पुल चोरी मामले में आरजेडी कार्यकर्ता समेत 9 लोग गिरफ्तार, सिंचाई विभाग का SDO भी शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)