पटना: भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने यूपी सरकार के प्रशासन पर सवाल उठाते हुए एक गाना गाया जिसके बाद उनको उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से नोटिस आ गया. गाने के चलते सिंगर काफी सुर्खियों में रहीं. इधर, नेहा के गाने पर कवयित्री अनामिका अंबर (Anamika Jain Amber) ने पलटवार करते हुए यूपी में का बा गाने का नया वर्जन बनाया है. का बा गाने के तीसरे वर्जन में वह यूपी के बुलडोजर मॉडल की तारीफ कर रही हैं. इसके साथ ही कविता के अंदाज में बुलडोजर एक्शन को भी सही बता रही हैं.


बाबा का बुलडोजर पार्ट-3


इंटरनेशनल कवयित्री अनामिका अंबर ने होली पर बुंदेली में यूपी में बाबा का बुलडोजर पार्ट-3 रिलीज किया है. जैन ने इस गाने को अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है. अनामिका अंबर का ये गाना जमकर सुर्खियां बटोर रहा. इसके जरिए वो नेहा सिंह राठौर को भी जवाब दे रहीं. इसके पहले भी नेहा के का बा गाने पर अनामिका ने पोएम स्टाइल में पलटवार किया था. दोनों ही सिंगर के गाने का तरीका और अंदाज अलग है. एक ओर जहां नेहा रैप के अंदाज में गा रहीं तो दूसरी ओर अनामिका कविता के जरिए का बा का तीसरा वर्जन गा रहीं. जिसमें वह कह रहीं मिट्टी में मिल जैं अब सबरे यूपी में बाबा-3.



नेहा सिंह राठौर को जवाब


नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा गाना रिलीज किया था. इसके जरिए उन्होंने यूपी सरकार के प्रशासन पर सवाल उठाया था. योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवालों की बौछार की थी. उनके गाने पर विवाद इतना बढ़ा कि यूपी पुलिस ने सिंगर को नोटिस भेजते हुए कई सवाल दाग दिए थे. बताया गया कि उनके पति की जॉब भी चली गई. इधर, अनामिका जैन अंबर अपने गाने में यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ कर रही. उनकी शादी मेरठ में हुई है. दोनों ही यूपी की बहुएं हैं, लेकिन अपने गाने और कविता से अलग-अलग अंदाज में सरकार को बता रहीं और एक दूसरे को भी जवाब दे रहीं.


यह भी पढ़ें- ‘बिहार में सरकार जाने की टीस निकाल रही BJP’, RJD नेता बोले- गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए तेजस्वी, उधर ED ने घेर लिया