VIDEO: 'नाही अईसन बनल कवनो जेल होई', भोजपुरी गीत पर तमंचे के साथ बनाई रील्स, अब पुलिस कर रही तलाश
Siwan News: मामला सीवान के हाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित साहपुर का बताया जा रहा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
![VIDEO: 'नाही अईसन बनल कवनो जेल होई', भोजपुरी गीत पर तमंचे के साथ बनाई रील्स, अब पुलिस कर रही तलाश VIDEO: Bhojpuri Song Nahi Aisan Banal Kawno Jail Hoi Pramod Premi Yadav Reels With Arms of a Boy Gone Viral in Siwan of Bihar ann VIDEO: 'नाही अईसन बनल कवनो जेल होई', भोजपुरी गीत पर तमंचे के साथ बनाई रील्स, अब पुलिस कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/e678a9224f279d6f4c2dcb6586a6ddaa1670060277634576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार में हाथों में पिस्टल लेकर वीडियो रिल्स बनाना युवकों का शौक हो गया है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही. इसके बावजूद युवकों का लगातार इस तरह हथियार प्रेम सामने आ रहा है. सीवान में एक युवक का अवैध हथियार के साथ भोजपुरी गीत पर रील्स बनाने का वीडियो वायरल हो रहा. शुक्रवार से ये वीडियो वायरल होने के बाद युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित साहपुर का बताया जा रहा.
भोजपुरी गीत पर रील्स बनाकर इंस्टा पर डाला
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि भोजपुरी गीत नाही आइसन बनल कवनो जेल होई जवन तोरा-जनुआ के रख लिही... पर युवक हथियार लहराते नजर आ रहा है. पहले गीत के साथ-साथ स्लो मोशन में युवक आगे की तरफ जाता है फिर दाहिने हाथ में देसी पिस्टल लेकर हवा में लहराता है. हवा में लहराते हुए कुछ दूर आगे बढ़ने पर दूसरी हाथ बाएं तरफ की पॉकेट में डालता है. फिर पॉकेट से दूसरी हथियार को आहिस्ता आहिस्ता आगे की तरफ करता है. उसके बाद भोजपुरी गीत के धुन पर मगरूर होकर दोनों हाथ ऊपर उठाकर हवा में हथियार को लहराता है.
युवाओं में तमंचा क्रेज!सीवान का वीडियो है..देख सकते हैं कैसे एक युवक हाथ में हथियार लहराते हुए वीडियो बना रहा..भोजपुरी गाना भी बज रहा..रील्स बनाने का तमंचा ट्रेंड अक्सर वायरल होता है.मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित शाहपुर का है..वीडियो-सचिन..Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/Ftu4D4mcYO
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 3, 2022
शेयर होते ही वायरल और पुलिस कर रही जांच
बताया जाता है कि युवक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाकर शेयर किया गया था. इसके बाद उनके कुछ फॉलोअर्स ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया. फिर सभी ने व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप पर तेजी से वायरल कर दिया. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो के मामले में महाराजगंज थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मुझे ऐसा कोई मामला संज्ञान में पहले नहीं आया था. वीडियो देखने के बाद ज्ञात हुआ है. वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए छापेमारी की जाएगी. आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और करवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: 'ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है', रोहिणी आचार्य ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)