पटनाः बिहार टेरर मॉड्यूल (Bihar Terror Module) में एक तरफ उच्चस्तरीय जांच हो रही है तो दूसरी ओर चौंकाने वाली तस्वीर भी आ रही है. तस्वीर चौंकाने वाली इसलिए है क्योंकि एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिहार की पुलिस पीएफआई के सक्रिय सदस्य नुरुद्दीन जंगी के साथ सत्तू पी रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नुरुद्दीन जंगी को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान पुलिस और नुरुद्दीन जंगी ने आराम से एक साथ सत्तू पी और बातें कीं. इसका वीडियो देखा जा सकता है.
दरअसल, नुरुद्दीन जंगी पटना के फुलवारी शरीफ से चलाई जा रही देश विरोधी गतिविधियों के मामले में नामजद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सक्रिय सदस्य है. बीते शुक्रवार को लखनऊ के मवैया मेट्रो स्टेशन से उसे गिरफ्तार किया गया था. वहां से लेकर बिहार पुलिस पटना पहुंची लेकिन तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि पटना आते-आते तक दोनों में दोस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें- बिहार: 'PFI इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप', सुशील कुमार मोदी ने कहा- बिहार सरकार ये काम करे
जंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इधर, सिविल कोर्ट में पेशी के बाद नुरुद्दीन जंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की ये लापरवाही है. वीडियो कोर्ट परिसर के एक चाय-नाश्ते की दुकान के पास की है. तीन पुलिसवाले जंगी के साथ खड़े हैं. जंगी के हाथ में हथकड़ी भी नहीं है. वीडियो में दिख रहा है कि तीनों पुलिसकर्मी जंगी के साथ आराम से बातचीत भी कर रहे हैं. लगभग 10 मिनट तक सभी दुकान पर खड़े रहे. सत्तू पीने के बाद पुलिस जंगी को जेल लेकर जाती है.
बता दें चलें कि नुरुद्दीन जंगी लखनऊ के चारबाग स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में रुका हुआ था. वह अधिवक्ताओं के माध्यम से पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों से संबंधित मुकदमों की पैरवी न्यायालय में करता था. वह मुख्य रूप से बिहार के दरभंगा के लहेरियासराय का रहने वाला है. जंगी सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले दरभंगा से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. उसे 600 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: फुलवारी शरीफ मामले में IB, NIA, RAW की टीम पटना पहुंची, ISI कनेक्शन की पड़ताल शुरू