VIDEO: सदन के बाहर हंगामे के बीच मुस्कुराते CM नीतीश, BJP विधायक बचौल की पीठ थपथपाकर बोले- बहुत खूब...
CM Nitish Kumar Vs BJP: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सदन के बाहर बुधवार को नीतीश कुमार हाय हाय और मुर्दाबाद जैसे नारे लग रहे थे. इस बीच सीएम नीतीश कुमार पहुंच गए.

पटना: बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र पर बीजेपी को एक बवाल का मुद्दा मिल गया है. निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) और प्रशासन है. सदन के बाहर गुरुवार को भी बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. छपरा में जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीजेपी इसी मुद्दे को लेकर बीते बुधवार से आक्रामक है. इसी बीच विधानसभा परिसर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार अलग अंदाज में दिख रहे हैं.
गुरुवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सदन के बाहर सीएम नीतीश हाय हाय और मुर्दाबाद जैसे नारे लग रहे थे. इसी बीच सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश गाड़ी से पहुंच गए. वह उतरे और मुस्कुराते हुए अंदर जाने लगे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक हरि भूषण बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) उनको दिखे तो उनकी पीठ थप-थपाकर बोले बहुत खूब... बहुत खूब. इस पर बीजेपी विधायक बचौल हंसने लगे और फिर से अपना नारा नीतीश कुमार हाय हाय बुलंद करने लगे.
हंगामे के बीच बीजेपी विधायक की पीठ थपथपाते सीएम नीतीश… बोले-बहुत खूब.वीडियो गुरुवार के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का है.सदन के बाहर बीजेपी हंगामा कर रही.नीतीश भीड़ में कार से उतरे और मुस्कुराकर आगे बढ़े.हरिभूषण बचौल को देख पीठ थपथपाकर बोले बहुत खूब.Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/azBHfdcaOx
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 15, 2022
आज शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन
इतने आरोप और हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने मुस्कुराते हुए बीजेपी नेताओं का सामना किया और वे सदन के अंदर चले गए. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की पीठ थपथपाई. दोनों एक दूसरे को देखकर खूब मुस्कुराए. आज शीतकालीन सत्र का तीसरा है और यह वीडियो आज का ही बताया जा रहा है.
बता दें कि बीजेपी लगातार दो दिनों से बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सरकार का घेराव कर रही. हरि भूषण बचौल ने दावा किया कि 100 के आसपास लोगों की मौतें हुईं हैं जिसे नीतीश कुमार की पुलिस छिपा रही है. बचौल ने ये भी कहा कि नीतीश और पुलिस शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं. बुधवार से ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही.
यह भी पढ़ें- ‘जहरीली शराब पीने से 100 लोग मरे हैं’, BJP विधायक बचौल का दावा, नीतीश सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

