पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्रिकेट, बैडमिंटन से लेकर राजनीति के खेल में पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के नेता तो हैं ही साथ ही अब मुख्यमंत्री पद के लिए भी उम्मीदवार बताए जा रहे हैं. उधर, कभी क्रिकेट खेलते तो कभी अन्य स्पोर्ट्स में एक्टिव रहते हैं. बुधवार को तेजस्वी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है कि सीखने और खेलने में बिताया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है.
बैडमिंटन खेलते तेजस्वी का वीडियो पोस्ट
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले इसी प्रकार क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो डाला था. उसमें तेजस्वी खिलाड़ियों संग क्रिकेट खेल रहे थे. अब वह बैडमिंटन खेलते दिखाई दे रहे हैं. इधर उनकी राजनीति यात्रा भी सफल रही है. दो दो बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कई बार ये बात कही है कि अब तेजस्वी को ही आगे बढ़ाना है. बीच में तो इस बात की चर्चा थी कि नीतीश ने तेजस्वी के नेतृत्व में साल 2025 में बिहार चुनाव होने की बात कही थी. हालांकि नीतीश ने कभी इस बात का सीधे सीधे जिक्र नहीं किया है. उधर, नीतीश कुमार पांच जनवरी से समाधान यात्रा कर रहे हैं.
हर कार्य में एक्टिव रहते तेजस्वी
देखा जाए तो कई दफे उनकी यात्रा में तेजस्वी यादव को भी देखा गया है. बिहार की पॉलिटिक्स फिलहाल चाचा भतीजा दोनों मिलकर चला रहे. राजनीति के साथ साथ तेजस्वी स्पोर्ट्स कार्य में भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं. तेजस्वी कई कारणों से सुर्खियों में आ जाते हैं. फिलहाल तो कयास है कि बिहार में आने वाले समय में बतौर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही नेतृत्व करेंगे. हालांकि ये राजनीतिक गलियारों की खबरें हैं. इस पर किसी का कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bewafa Tea Stall: अब सीवान में खुला 'बेवफा टी स्टॉल', प्रेमी जोड़ों और दिलजलों के लिए अलग-अलग रेट, जानें इसकी कहानी