जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन ग्रामीण झुलस गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में गांव के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ लोगों का शकुराबाद में इलाज चल रहा तो कुछ का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा. घायलों में चार की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा जा रहा है.
खाना बनाने के दौरान हुआ धमाका
शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव में मंगलवार की रात लालदेव शर्मा के घर में गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था. इस दौरान सिलेंडर लीक करने लगा. सिलेंडर के लीक होते ही उन्होंने शोर मचाया. शोर गुल होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और बालू-पानी से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही गणेश शर्मा ,गोलू कुमार संटू सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए.
चार लोगों की हालत काफी नाजुक
घायलों में चार की स्थिति ज्यादा खराब है. इस घटना में कई लोगों को अफरा तफरी के दौरान भी चोटें लगी हैं और कई लोग सिलेंडर के आग से झुलस गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घायलों को देखने के लिए गांव से भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचे हैं.
सिलेंडर ब्लास्ट से हादसा- पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस अधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि नोआवां गांव में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इसके कारण ये घटना घटी है. कई लोग रास्ते में भी आ रहे हैं. कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बहन के बॉयफ्रेंड ने भाई की ले ली जान, कभी हुआ करते थे दोनों दोस्त,आरोपी सहित 6 गिरफ्तार