बेतिया: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) कार्यक्रम को मंच से संबोधित कर रहे थे तभी एक शराबी पहुंच गया. बीते शुक्रवार को संजय जायसवाल और पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी (BJP Renu Devi) के कार्यक्रम में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक शराबी अचानक पहुंचा और प्रदेश अध्यक्ष के पास आकर उनका पैर छूने लगा. हालांकि वहां मौजूद कार्यकर्ता ने उस शराब को हटा दिया. मंच पर पहुंचे शराबी को लेकर संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चुटकी ली.
मंच पर से शराबी के जाने के बाद शराबबंदी कानून पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा- "एहि से नीतीश के हम कहेनी शराबबंदी खोल देवे के." बता दें कि बेतिया नगर भवन में शुक्रवार को मोदी @20 पुस्तक का लोकार्पण करने के लिए संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी दौरान ये घटना हो गई.
यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में किशोरी से गैंगरेप का प्रयास, पूजा कर लौट रही थी, दो युवक गिरफ्तार, बाकी फरार
संजय जायसवाल ने सरकार पर बोला हमला
इधर, शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि हाजीपुर में छापेमारी टीम शराब फैक्ट्री चलाने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार करती है और वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो जाता है. बिहटा में बालू खनन और गोलीबारी को कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस की छत्रछाया में ही शराब और बालू का खेल चल रहा है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पैसा लेकर हाजीपुर में शराब फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी डॉक्टर को भगा दिया गया तो वहीं बिहटा में गोलीबारी होती रही और स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर सकी. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सब कुछ जानते हुए अनजान बनने का नाटक करते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डॉक्टर से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर अपहरण और जान से मारने की धमकी