सहरसा: एक पिता अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए क्या-क्या नहीं करता है. बिहार में एक पिता अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन तक बेच रहे हैं. उनका बेटा क्रिकेटर बनना चाहता है. प्रैक्टिस में उसे किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पिता ने अपने घर के आंगन में ही पिच बनवा दी. अब वह हर रोज वहीं पर प्रैक्टिस कर रहा है.
मामला बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के सहुरिया गांव का है. पेशे से किसान रामचंद्र यादव अपने बेटे अतुल को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं. अतुल को प्रैक्टिस में परेशानी न हो इसके लिए आंगन में पिच बनवा दी. अतुल अब यहीं पर नेट लगाकर घंटों प्रैक्टिस करता है. इसके अलावा अतुल के प्रशिक्षण पर उसके पिता हर महीने 10 से 15 हजार रुपये खर्च करते हैं. इस खर्च को रामचंद्र यादव जमीन बेचकर पूरा कर रहे हैं. रामचंद्र यादव कहते हैं कि वह अपने बेटे को भारतीय टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं, इसके लिए वह हर संभव बेटे को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.
बचपन से ही क्रिकेट के प्रति अतुल का रहा है लगाव
अतुल के पिता रामचंद्र यादव ने बताया कि बचपन से ही अतुल का खेल के प्रति लगाव रहा है. 10वीं पास करने के बाद उसे आगे की पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था, लेकिन वह वहां पर भी क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगा. बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी उसका अच्छा प्रदर्शन रहता है. स्थानीय स्तर पर कई मैचों में उसने बेहतर प्रदर्शन किया है. रामचंद्र यादव बताते हैं कि क्रिकेट के प्रति उसके गहरे लगाव को देखते हुए हम हर संभव उसे सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. लॉकडाउन में जब उसका वह बाहार जाकर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था तो घर पर ही पिच तैयार कराई गई.
ये भी पढ़ें- Munger News: रात में अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचे प्रेमी के साथ हो गया खेला, बिहार के मुंगेर का मामला