VIDEO: तेरा नाम लिख दिया... मतलब नाम पुलिंग है, रोहतास में गीतों के जरिए व्याकरण पढ़ा रहीं टीचर, बेहद मजेदार है तरीका
Viral Video: ये वीडियो शिक्षिका नंदिनी का है जो अक्सर पाठन के तरीके को लेकर वायरल होती रहती हैं. ये वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
रोहतास: जिले के एक स्कूल में गीतों के जरिए व्याकरण की पढ़ाई की जा रही है. इसका वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा. वीडियो में शिक्षिका नंदिनी हैं जो अक्सर पाठन पढ़ाई को लेकर नए तकनीक अपनाती रहती हैं. इससे पहले भी इनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. नया वीडियो भी क्लास रूम का है. लोग इसे शेयर कर रहे हें और यह कमेंट भी शिक्षकों को इसी तरह से विषय को रूचिकर बनाकर पढ़ाना चाहिए. इस वीडियो में तरह तरह के गाने के जरिए बच्चों को व्याकरण की पाठ पढ़ा रही.
गाने से जानें कौन है पु. और कौन स्त्री.
वीडियो में देख सकते हैं कैसे टीचर नंदिनी गाने गाकर बच्चों को पु. और स्त्री में फर्क बता रहीं. नाम से गाना गा रहीं तेरा नाम लिख दिया, मतलब नाम पुलिंग है. तेरी हिफाजत मेरी हीफाजत करती है वर्दी, मतलब वर्दी स्त्रीलिंग है. धरती सुनहरी, अंबर नीला, मौसम रंगीला, मतलब धरती स्त्रीलिंग जबकि अंबर और मौसम पुलिंग हुए. गीतों के माध्यम से हिंदी व्याकरण पढ़ाती शिक्षिका का वीडियो खूब वयारल हो रहा है.
नंदिनि के पहले भी वीडियो हुए हैं वायरल
शिक्षिका नंदिनी रोहतास जिले के मध्य विद्यालय, भेड़िया सुअरा में पढ़ाती हैं. नंदिनी बताती हैं कि वे खुद जब पढ़ाई करती थी, तो किसी शब्द को लेकर कंफ्यूज होती थी तो उस शब्द से जुड़े गीत को गाकर लिंग संबंधी समस्या को दूर करती थी. कहा कि पढ़ाने में अपने इसी अनुभव को इस्तेमाल शुरू किया तो बच्चों का बहुत फायदा हुआ है. बच्चे पढ़ाई में रूची भी दिखा रहे और काफी खुशी के साथ पढ़ाई भी करते हैं.
क्लास रूम बना स्टूडियो ! गीतों के जरिए व्याकरण पढ़ाती टीचर!वीडियो रोहतास का है.महिला टीचर नए अंदाज में बच्चों को दिलचस्प तरीके से पढ़ा रही...मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा की शिक्षिका नंदिनी हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं......सुनिए.... वीडियो-रंजन सिंह .Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/a72tqhe5wS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 22, 2023
सामान्य अध्ययन वाली हाजिरी
नंदिनी पूर्व में भी पढ़ाने में नवाचार करती रही हैं. वे अपने क्लास में जो हाजिरी लेती है उसके भी माध्यम से बच्चों का समान्य अध्ययन मजबूत करती हैं. जैसे हाजिरी में बच्चे कभी राज्यों के नाम बारी-बारी से लेते हैं. कभी राजधानी, कभी मुगल बादशाह आदि के नाम लेते हैं. बच्चों के खेल माध्यम से विज्ञान पढ़ाने का भी वीडियो चर्चा में रहा है. खेल विधि द्वारा १६ महाजनपद और राजधानी के नाम याद कराने का भी वीडियो वयारल हुआ था. नंदनी कहती हैं कि इस तरह से पढ़ाने का उद्देश्य समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण, रचनात्मक तथा बोझ मुक्त पढ़ाई है. जिजसे बच्चों में रूचिकर और गतिविधि आधारित शिक्षा का असर काफी सकारात्मक होता है. बच्चे आसानी से पाठ समझते हें और याद रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Shadi Mubarak Trailer: खेसारी लाल ने अरविंद को मजेदार अंदाज में दी बधाई, कहा- शादी मुबारक हो, भाभी को बोलिएगा...