औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब महिला जेई अमिता सिन्हा एवं कार्यपालक सहायक मुन्ना दास के बीच जमकर मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से चप्पल बाजी भी हुई. सहायक ने महिला जेई को थप्पड़ भी मारा. प्रखंड मुख्यालय में इस मारपीट को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. घटना गुरुवार की बताई जा रही. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा. महिला जेई एवं कार्यपालक सहायक के बीच झगड़े के बाद काफी देर तक माहौल गर्म रहा. लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया. घटना के बाद दोनों अलग-अलग बातें बता रहे हैं.
महिला ने बदतमीजी का लगाया आरोप
इधर, घटना को लेकर जेई अमिता ने बताया कि पंचायती राज विभाग के कार्यालय में वह एमबी इश्यू कराने गई थी. उन्होंने कार्यपालक सहायक को एमबी इश्यू करने को कहा इस पर वह पैसों की मांग करने लगे. पैसे नहीं मिलने पर वह भड़क गए और पंचायत सचिव को भेजने की बात करने लगे. हद तो तब हो गई जब मुन्ना दास ने जेई अमिता का हाथ पकड़कर उनके साथ बदतमीजी की. महिला बोली कि इस दौरान मैंने जोर से आवाज लगाई तब जाकर लोग जुटे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले तू तू मैं मैं हुई और फिर चप्पल से दोनों एक दूसरे को पीटने लगे. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
कार्यपालक सहायक बोले-बगैर जियो टैग के भुगतान का बना रही दबाव
इस बारे में कार्यपालक सहायक मुन्ना कुमार का कहना है कि जेई द्वारा बगैर जियो टैग के भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा था. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो महिला जेई मारपीट करने पर उतारू हो गईं. झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली. जेई और कार्यपालक सहायक ने अंबा थाना पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी. वहीं थानाध्यक्ष ने कार्यालय से निवेदन अग्रसारित कराकर लाने को कहा. हालांकि इसके बाद भी महिला जेई ने डीएम सौरव जोरवाल से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी.
महिला थाना में केस दर्ज
जेई ने मामले को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थाना अध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसकी जांच की जा रही. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इधर, कार्यपालक सहायक मुन्ना दास ने महिला जेई पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की पार्टी को बड़ा झटका, अनंत सिंह के बाद अब विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द