नालंदा: नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मणिराम अखाड़ा गांव में बुधवार की रात शादी के दौरान दूल्‍हे और उसके परिवार वालों की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, वधु पक्षा की ओर दूल्‍हे को कपड़ा दिया गया था, लेकिन शादी के दौरान उसने उसे नहीं पहना था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद लड़की के भाई और परिवार वालों ने दूल्‍हे और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी.


सूरज कुमार बारात लेकर दीपनगर से मणिराम अखाड़ा पहुंचा था. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को तिलक में दिए गए कपड़े पहनने को कहा, लेकिन दूल्हे ने मना कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे. दूल्हे की मां और परिवार वाले जब वहां पर बचाव करने पहुंचे तो उनलोगों के साथ भी वे लोग मारपीट करने लगे. मारपीट में दूल्हा और उसकी मां जख्‍मी हो गए. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद दूल्‍हे ने शादी करने से इंकार कर दिया. गांव के लोगों के समझाने के बाद वह राजी हुआ. इसके बाद शादी हुई. 



ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में जयमाला के दौरान स्‍टेज पर पहुंचकर प्रेमी ने कर दिया 'खेला', देखते रह गए दूल्‍हे राजा


दूल्‍हन के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


पुलिस की गिरफ्त में आए लड़की के भाई पप्पू मोची ने बताया कि बीती रात शादी थी. शादी के दौरान तिलक में दिए गए कपड़े पहनने के लिए लड़का को कहा गया था, लेकिन उसने इंकार कर दिया. पहले उनलोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन इकसे बाद भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ. लड़का का कहना था क‍ि वह अपने घर के कपड़े पहन कर शादी करेगा. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. वहीं, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद जख्‍मी दोनों लोगों को सदर अस्‍पताल लाया गया. दूल्‍हा पक्ष के लोग शादी करने से इंकार कर रहे थे, लेकिन काफी समझाने के बाद वे लोग मान गए. लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar B.Ed Entrance Exam 2022: 23 जुलाई तक जारी होगा B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट, सरकारी कॉलेजों के लिए ये है शर्त