VIDEO: एक महिला पर 2 लोग जता रहे हक, दोनों कह रहे ये मेरी पत्नी है, आपस में लड़ रहे, थाना पहुंचा मामला फिर जो हुआ...
Nalanda News:मामला रविवार शाम का है. इसका वीडियो सामने आया है. शादीशुदा महिला आरती पर उसके दो पति अपना अपना दावा कर रहे.
![VIDEO: एक महिला पर 2 लोग जता रहे हक, दोनों कह रहे ये मेरी पत्नी है, आपस में लड़ रहे, थाना पहुंचा मामला फिर जो हुआ... VIDEO: High Voltage Drama of Pati Patni Aur Wo in Police Station in Nalanda ann VIDEO: एक महिला पर 2 लोग जता रहे हक, दोनों कह रहे ये मेरी पत्नी है, आपस में लड़ रहे, थाना पहुंचा मामला फिर जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/0eb902ef2b2aee96efbce78d74e572771675670868193576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो युवक एक ही महिला को अपनी पत्नी बता रहा है. मामला परबलपुर के संत नगर मोहल्ले की है. रविवार की रात उस वक्त सैंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई जब एक शादीशुदा महिला पर दो पुरूष अपनी पत्नी होने का दावा करते हुए आपस में लड़ाई-झगड़े कर रहे थे. मामला शांत नहीं हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
तीनों को थाना ले गई पुलिस
उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद तीनों को पुलिस थाना लाकर मामले को सुलझाने में जुट गई. थाना में तीनों का हाई वोल्टेज ड्रामा का देखा गया. मामला शाम साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है जब एक मकान में किराएदार के रूप में रह रही आरती देवी पर उसके तथाकथित दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नी होने का दावा किया. थाना क्षेत्र के ढ़िबरीपर गांव निवासी बबलू कुमार की मानें तो उसका विवाह आरती देवी से आठ वर्ष पूर्व हुआ था जिससे दोनों को तीन संतान भी है.
असली और 'नकली' पति! नालंदा का मामला है. असली और नकली पति का मामला है. परबलपुर के संतनगर मोहल्ले में रविवार को उस वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई जब एक शादीशुदा महिला पर दो पुरुष अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे. थाने में भी ड्रामा हुए... वीडियो देख माजरा समझिए pic.twitter.com/mo1Y2VRLWO
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 5, 2023
एक्स्ट्रा मैरिटल लव और मैरिज का निकला मामला
इधर, एक वर्ष पूर्व आरती चंडी थाना के कोरूबीघा निवासी धीरेंद्र कुमार को अपना दिल दे बैठी थी. उसके साथ ही परबलपुर में किराए के मकान में रहने लगी थी. महीनों बाद रविवार को जब बबलू उसके संतनगर स्थित किराए के मकान पर पहुंचा तो अपनी पत्नी को धीरेंद्र के साथ देख आग-बबूला हो गया. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. उसके बाद आसपड़ोस के दर्जनों लोग वहां आ जुटे तब मामले की सच्चाई सामने आई. स्थिति बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी,जिसके बाद तीनों को थाना ले जाया गया. आरती का पहला पति जहां उसके बिना नहीं रहने की बात बता रहा है तो वहीं दूसरा पति धीरेंद्र कुमार भी उसपर अपना हक जता रहा है. फिलहाल पुलिस जांच करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: छपरा मामले पर चिराग का फूटा गुस्सा, CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- समाधान यात्रा में अपराध पर क्या हल करेंगे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)