VIDEO: कटिहार में हथौड़ा लेकर बैंक में घुसा अपराधी, जमकर की तोड़फोड़, कर्मियों को कहा- पैसा निकाल कर रख दो वरना...
Katihar News: मामला कटिहार के रोशना थाना क्षेत्र का है. प्राणपुर सेंट्रल बैंक में एक अपराधी पहुंचा और बिना पर्ची भरे ही पैसे की मांग करने लगा.
कटिहार: बिहार के कटिहार स्थित प्राणपुर सेंट्रल बैंक में एक अपराधी ने हथौड़ा लेकर भयंकर तांडव किया है. नकाबपोश युवक बैंक के अंदर घुसा था. उसके हाथ में हथौड़ा था. उसी हथौड़े से बैंक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए तांडव मचाई है. वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. तब तक युवक काउंटर के पास जाकर पैसे निकालने की मांग कर रहा था. साथ ही गार्ड से बहस कर रहा था और उसी हथौड़े से मारने की धमकी भी दे रहा था. मामला रोशना थाना क्षेत्र का है. बैंक मैनेजर के मुताबिक वह हथौड़े से तोड़फोड़ करने लगा और बिना पर्ची भरे ही पैसे निकालने की मांग करने लगा.
हथौड़े से मचा रहा तोड़फोड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे इस नकाबपोश अपराधी ने हथौड़े से बैंक के शीशे तोड़े हैं. काउंटर के पास भी जाकर जमकर तोड़फोड़ की है. ये व्यक्ति बार बार दूर रहने की धमकी दे रहा और पैसे निकालकर रखने की बात कर रहा. युवक की हरकतों से कयास लगाया जा रहा कि ये बैंक लूटने हथौड़े के साथ पहुंचा है. हालांकि बैंक मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दे दी.
युवक को पीटते हुए ले गई पुलिस
मामले की सूचना पाकर पुलिस प्राणपुर सेंट्रल बैंक पहुंची. इसके बाद नकाबपोश अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. रोशना थाना की गश्ती दल ने बैंक की सूचना पर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने नकाबपोश युवक की जमकर पिटाई की और उसे गिरफ्तार करते हुए अपने साथ ले गई. युवक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है. इधर, इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है. युवक क्यों इस तरह की हरकत कर रहा था इस पर जांच की जा रही है.
हथौड़े से बैंक में तोड़फोड़! देखें बैंक में लूट के इरादे से घुसे अपराधी ने कैसे तांडव मचाया.वीडियो कटिहार प्राणपुर सेंट्रल बैंक का है. नकाब में अपराधी तोड़फोड़ कर रहा.गार्ड को धमकी दे रहा.पुलिस पहुंची और मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया.वीडियो-निरंजन.Edited by-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/MEjTzHB0Ot
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 20, 2022
बिना पर्ची भरे मांगने लगा पैसा
प्रबंधक बृजेश कुमार ने रोशना ओपी प्रभारी राजेश कुमार को आवेदन देकर जानकारी देते हुए बताया कि एक नकाबपोश ब्रांच में घुसकर हथोड़ा हाथ में लेकर अचानक तोड़फोड़ करने लगे एवं बिना निकासी पर्ची भरे पैसे की मांग करने लगा जिसे आनन-फानन में सभी बैंक कर्मी द्वारा पकड़ लिया गया और सही समय पर रोशना ओपी पुलिस ने पहुंचकर नकाबपोश को गिरफ्तार कर थाना ले आई. जिला प्रबंधक महादेवपुर शाखा पहुंचकर बैंक को पूनः फिर सुचारू रूप से चलाने का आदेश दिया.
(इनपुट-कटिहार से निरंजन कुमार)
यह भी पढ़ें- Viral Video: बेशर्म सॉन्ग गाने पर बिहार में अजब-गजब रिएक्शन, एक शख्स ने दीपिका पादुकोण को बताया मुसलमान