पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों से इन दिनों सर्राफा व्यवसायियों में हड़कंप है. छोटे जिलों की छिटपुट घटनाओं की बात तो छोड़ दें, राजधानी पटना में भी व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में पटना के कंकड़बाग में एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान एक शख्स की हत्या हो गई थी. इसके पहले बेगूसराय के एक व्यापारी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने अपनी पीड़ा बताई थी कि कैसे फोन पर रंगदारी मांगी जा रही है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. अब बुधवार को पटना में एक सोना व्यवसायी को गोली मार दी गई.
राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 में बुधवार को रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स दुकान में घुसकर ग्राहकों के सामने ही दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी. जख्मी दुकानदार को पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. एक गोली जांघ में लगी है जबकि एक सिर को छू कर निकल गई.
इधर, इस घटना को अंजाम देने आए अपराधियों ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लिया था. अब पुलिस इस कुख्यात के बारे में पता लगाने में जुट गई है कि आखिर कौन है यह पटना का रंगदार पंकज शर्मा जिसका नाम अपराधियों ने लिया था. पुलिस अब इस कुख्यात की इतिहास खंगालेगी.
घटना के बाद जुटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी भी पहुंचे. घटनास्थल पर दो खोखा मिला है.
तू पैसा नहीं देगा?
दुकान के एक स्टाफ ने कहा कि दो अपराधी आए थे. दोनों सोने की चेन और अंगूठी दिखाने की बात कहने लगे. इस दौरान एक अपराधी ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लिया और कहने लगा कि फोन आया था ना. पैसा क्यों नहीं दे रहे हो? तू पैसा नहीं देगा? इतना कहते हुए एक अपराधी ने कमर से कट्टा निकाला और गोली मार दी. पहली गोली सिर को छू कर निकली जबकि दूसरी गोली जांघ में लगी. दो राउंड फायरिंग करने के बाद अपराधी बाहर मौजूद कारीगर को धक्का देते हुए वहां से भाग गए.
पड़ोसी दुकानदारों ने चलाई ईंट
बताया जाता है कि दोनों अपराधी के दो अन्य साथी दुकान के बाहर गली में खड़े थे. चारों अपाचे और पल्सर बाइक से आए थे. अपराधियों को भागते देख पड़ोसी दुकानदार ईंट लेकर उनके पीछे दौड़े तो अपराधी ने वहीं कट्टे में गोली लोड की और हवाई फायरिंग कर दी. फिर चारों बाइक से उसी गली से होते हुए जयप्रकाश नगर की तरफ फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: 22 और 23 जनवरी को हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब से मिलेगी राहत