VIDEO: अब उपमुख्यमंत्री का ही सहारा! शराबबंदी को लेकर जब स्टेज पर तेजस्वी की सामने मांझी ने कर दी ये बड़ी मांग
Jitan Ram Manjhi Demand: शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से कहा कि विदेशों से हवाई जहाज से विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटक रुकते नहीं हैं.
![VIDEO: अब उपमुख्यमंत्री का ही सहारा! शराबबंदी को लेकर जब स्टेज पर तेजस्वी की सामने मांझी ने कर दी ये बड़ी मांग VIDEO: Jitan Ram Manjhi made this big demand to Tejashwi Yadav on the stage, Targeted Nitish Kumar from the open stage ann VIDEO: अब उपमुख्यमंत्री का ही सहारा! शराबबंदी को लेकर जब स्टेज पर तेजस्वी की सामने मांझी ने कर दी ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/d949658118dda0d2e18214631659bd151674883784951576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बोधगया में एक बार फिर शराबबंदी हटाने की मांग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने खुले मंच से की गई है. शुक्रवार को मंच से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि बोधगया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल सिर्फ कहने से नहीं होता है बल्कि यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को खाने पीने के चीजों को प्रबंध करने से होता है. विदेशों से हवाई जहाज से विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटक रुकते नहीं हैं. कहा कि अगर शराबबंदी समाप्त हो जाती है तो पर्यटन में 10 गुना वृद्धि होगी. हम भी सीएम से इसे हटाने की मांग करेंगे.
मांझी ने जताई शराबबंदी जताने की इच्छा
उन्होंने आगे कहा कि लोग खाने पीने के लिए सीधा वाराणसी या फिर झारखंड से सटे बॉर्डर इलाके में चले जाते है. हम थोड़ा बदनाम हैं. पर्यटक थोड़ी देर के लिए हीं आते है क्योंकि यहां खाने पीने का प्रबंध नहीं होता है जिसके कारण विदेशी मुद्रा की क्षति हो रही है. मांझी ने सीएम नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि नींबू ज्यादा निचोड़ने से तीता हो जाता है. इसके लिए हम तेजस्वी यादव से कह रहे हैं कि इसे समाप्त करने के लिए नीतीश जी को कहें. हम भी अंदर अंदर शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मांग करेंगे. मांझी ने कहा कि अगर शराबबंदी समाप्त हो जाती है तो पर्यटन में 10 गुना वृद्धि होगी. बोधगया को जो महानता हासिल करना चाहिए था सही मायने में नहीं किया है.
'मुन्नी' बदनाम हुई 'डार्लिंग' तेरे लिए'! पूर्व मुख्यमंत्री हैं जीतन राम मांझी. 'बदनामी' वाली 'दाग' हटाने की मांग कर रहे हैं.पहले भी कह चुके हैं. बता रहे हैं कि 'कृपा' यहीं फंसी है.... एक काम कर देने से 10 गुणा ज्यादा विकास हो जाएगा.गया से अजीत की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/PNh2VolN7w
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 28, 2023
तेजस्वी की प्रतिक्रिया
इसके लिए तेजस्वी यादव आप संकल्प लीजिए और बोधगया विकास प्राधिकार बना दीजिए. अगर मैं कुछ दिन और मुख्यमंत्री रहता तो जरूर बना देता. बताया कि इस क्षेत्र के लोग कृषि पर ज्यादा निर्भर हैं. इसलिए यह आवश्यक है कि यहां कृषि विश्वविद्यालय बनाया गया ताकि लोगों को कृषि के जरिए रोजगार उपलब्ध हो सके. पूर्व सीएम मांझी के शराबबंदी वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जीतन राम मांझी का अपना विचार था. सभी को अपने विचार रखना चाहिए. इसमें कोई पाबंदी है क्या? इसमें कोई आपत्ति नहीं है. अब शराबबंदी का तो सभी लोगों ने मिलकर निर्णय लिया था. इस पर हम तो अधिकृत ही नहीं हैं कि कुछ कह सकें.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)