पटनाः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को पटना सिटी में सत्याग्रह कार्यक्रम (Congress Satyagraha Program) का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) सहित बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बीच कुछ युवकों ने कन्हैया कुमार को देशद्रोही बताया और हंगामा करने लगे. देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता और नारेबाजी करने वाले युवकों के बीच मारपीट हो गई. 


'देश के खिलाफ बात करते हैं कन्हैया'


दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मंच से भाषण दे रहे थे. इसी दौरान एक युवक विरोध करने लगा. नारेबाजी होने लगी जिसके बाद कई और युवक भी उग्र हो गए. युवाओं ने देशद्रोही बताकर हंगामा किया. उनका कहना था कि कन्हैया कुमार देश के खिलाफ बातें करते हैं. इस बीच कार्यक्रम खत्म हुआ और सिक्योरिटी के बीच कन्हैया कुमार को निकाला गया. बता दें कि सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है.






यह भी पढ़ें- National MSME Award 2022: एमएसएमई अवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्‍यों है खास?


मंच से कन्हैया कुमार ने क्या कहा?


कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना के विरोध में मंच से भाषण के दौरान कहा कि हम अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे. सत्याग्रह के माध्यम से करेंगे. कहते हैं झूठ चाहे कितना बड़ा क्यों न हो सच की जीत अवश्य होती है. ये लड़ाई हम जरूर जीतेंगे. कन्हैया कुमार ने कहा कि हम राहुल गांधी की तरफ से कहना चाहेंगे कि हम अग्निपथ के विरोध में हैं और सरकार इसे वापस ले, नहीं तो आप (जनता) सरकार को वापस करें और हम अग्निपथ योजना को वापस करेंगे.


यह भी पढ़ें- Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नहीं जीता कोई चुनाव, जानिए वजह