VIDEO: कटिहार में बेकाबू हुई भीड़, प्रेमी को पीटने लगे ग्रामीण तो बचाने के लिए सीने से लिपट गई प्रेमिका, जानें पूरा मामला
Love Affairs: पुलिस के पहुंचने के बाद प्रेमी प्रेमिका को भीड़ से बचाया गया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
कटिहार: बिहार के कटिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बीते रविवार से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि कैसे भीड़ ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. प्रेमी युवक को लोग पीट भी रहे हैं. वहीं, भीड़ से अपने प्रेमी को बचाने के लिए महिला शख्स से लिपट गई ताकि लोग पीटें नहीं. पूरा मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को भीड़ से छुड़ाया.
जानकारी के मुताबिक, फलका थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी बब्बन चौधरी का दो वर्ष पूर्व चोनिया बस्तौल में आरती कुमारी से विवाह हुआ था. उनका दांपत्य जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. अचानक छह महीने पहले पति-पत्नी में अनबन होने लगी. छह महीने पहले ही पत्नी ने अपने पहले पति को छोड़ दिया. इसके बाद वह चोनिया बस्तोल गांव के ही एक युवक के साथ ससुराल से चली गई. महिला अपने प्रेमी के साथ पुराने ससुराल लक्ष्मीपुर गांव से बीते शनिवार को गुजर रही थी. इसी दौरान प्रेमी और प्रेमिका के पहुंचते ही ससुराल पक्ष और गांव के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
बस करो...! बिहार के कटिहार का मामला है. बीच सड़क पर प्रेमी से लिपटी युवती भीड़ से बचा रही है. कहा जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर इस शख्स से फरार हो गई थी. शनिवार को जब वह अपने ससुराल से गुजर रही थी तो लोगों ने पकड़ लिया और...Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/96VaLuC8wy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 22, 2022
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के मामले में सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से पूछे सवाल, मांगी ये जानकारी
महिला का पति भी कर चुका है दूसरी शादी
हालांकि स्थानीय कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी फलका थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही फलका थाने की पुलिस लक्ष्मीपुर गांव पहुंची. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका को भीड़ से बचाया. बताया जा रहा है कि महिला के पहले पति ने भी आरती से सारा रिश्ता छह महीने पहले ही तोड़ लिया था. वह भी घर छोड़कर फरार हो गया है और अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर चुका है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: गानों के जरिए RJD का BJP पर निशाना! अबकी विरोधियन के दाल ना गली... तेजस्वी के बिना सरकार ना चली