VIDEO: नालंदा में जमीन कब्जा करने पहुंचे भू माफिया की धुनाई, गोली चलाने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया ये हाल
Nalanda Crime News: गुरुवार से घटना का वीडियो वायरल हो रहा. पावापुरी थाना इलाके के बकरा गांव की घटना है. दबंग जमीन मालिक को मारने के इरादे से पहुंचे थे.
![VIDEO: नालंदा में जमीन कब्जा करने पहुंचे भू माफिया की धुनाई, गोली चलाने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया ये हाल VIDEO: Land Mafia Arrived in Nalanda to Capture the land Got Beaten Badly By People ann VIDEO: नालंदा में जमीन कब्जा करने पहुंचे भू माफिया की धुनाई, गोली चलाने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/5ccf3f35c675ccf678c09742eca459bb1667484422587576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के पावापुरी थाना इलाके के बकरा गांव में दलित परिवार के जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों की जमकर धुनाई हुई है. बुधवार को हथियार के साथ पहुंचे दबंगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और मारा-पीटा है. घटना का वीडियो गुरुवार के दिन से वायरल हो रहा. वीडियो में हथियार के साथ लोग दिख रहे. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया.
गोली मारने आए थे दबंग ग्रामीणों ने बचाया
बताया जा रहा की भू माफिया के द्वारा पिस्टल ले जाकर खेत में जमीन मालिक को गोली मारने का प्रयास किया गया था. गांव के ग्रामीणों के चलते वह बच गए. सिलाव थाना इलाके के नानंद गांव निवासी रंजीत कुमार चौधरी की जमीन थी. इस पर जमीन मालिक काम कर रहा था. इसी दौरान पिस्टल लेकर कुछ लोग पहुंचे और कहने लगे कि जमीन खाली करो नहीं तो गोली मार देंगे.
भू माफियाओं की जमकर पिटाई! नालंदा से एक वीडियो वायरल हो रहा..पावापुरी थाना इलाके में कुछ दबंग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे..गोली चलाकर जमीन मालिक को मारने का प्रयास किया..इस दौरान ग्रामीणों ने दबंगों की जमकर धुनाई की है..नालंदा से अमृतेश..Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/sFwCkmkJCK
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 3, 2022
मालिक डंटा रहा
इसी दौरान मालिक और दबंग में विवाद हो गया, लेकिन जमीन मालिक पीछे नहीं हटा और दबंग का समाना करते हुए भिड़ गया. सभी दबंगों को पीड़ित रंजीत कुमार चौधरी ने पहचान लिया था. पीड़ित के द्वारा थाना में चार लोगों को नामजद और बीस से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.
दबंग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया
पावापुरी ओपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जमीन कब्जा करने के लिए पिस्टल के साथ दबंग पहुंचे थे. इलाके में ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से पिस्टल लेकर पहुंचे पंकज को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: कमरे का दरवाजा खोलते ही खून से सना मिला परिवार, एक की हो चुकी थी मौत, चार थे बेहोश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)