VIDEO: युवक ने फंसा ली मुंह में खुरपी, देखिए डॉ. का LIVE ऑपरेशन, गोपालगंज का मामला
Gopalganj Viral Video: घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले की है. युवक ने मजाक में खुरपी को अपने मुंह में डाल ली. खुरपी मुंह में ही फंस गई. आनन फानन में इलाज के लिए परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे.
![VIDEO: युवक ने फंसा ली मुंह में खुरपी, देखिए डॉ. का LIVE ऑपरेशन, गोपालगंज का मामला VIDEO: Man Stucked Hoof in His Mouth Undergo Operation Process in Gopalganj of Bihar ann VIDEO: युवक ने फंसा ली मुंह में खुरपी, देखिए डॉ. का LIVE ऑपरेशन, गोपालगंज का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/6dfd60d08f7d6caf9cfde8ee4f5afd6a1670153225270576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक युवक को लोहे की खुरपी लेकर शरारत करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को ऑपरेशन करनी पड़ी. मुंह में लोहे की खुरपी डालने वाले इस युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. यहां एक युवक ने खेल खेल में अपने मुंह में खुरपी डाल ली. फिर क्या था खुरपी अंदर ही फंस गई. रविवार को इसका वीडियो सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले की है.
काम करने के दौरान मुंह में डाली खुरपी
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले के निवासी मिथिलेश कुमार है मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शनिवार को युवक अपने घर के पास खुरपी लेकर काम कर रहा था. इसी दौरान युवक ने खुरपी को अपने मुंह में फंसा लिया और चिल्लाने लगा. आसपास के लोगों ने युवक के कारनामे को देख परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने युवक के मुंह से खुरपी को निकालने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं निकली तो सब परेशान हो गए. देखते ही देखते व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने ओपीडी में डेंटल विभाग में रेफर कर दिया.
मुंह में फंसी खुरपी! वीडियो गोपालगंज से है.मजाक मजाक में मिथिलेश नाम के व्यक्ति ने मुंह में खुरपी फंसा ली.बाहर निकालने की कोशिश हुई नाकाम तो जाना पड़ा अस्पताल.वीडियो में देखें कैसे डॉ ऑपरेशन करके खुरपी निकाल रहे..वीडियो-अवधेश.EditedBy-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/hELLeFoVzB
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 4, 2022
डॉ ने ऑपरेशन करके बचाई जान
परिजनों ने जैसे तैसे डॉ से बातचीत की और ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संदीप कुमार, ऑर्थो चिकित्सक डॉ अमर कुमार और डॉ फैज ने ऑपरेशन करकरे युवक की जान बचाई. युवक के मुंह से खुरपी निकालने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं इलाज के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. ये घटना हैरान करने वाली थी. वायरल वीडियो में देख सकते हैं डॉक्टर अस्पताल में कैसे युवक का ऑपरेशन कर रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Murder News: भागलपुर में बीच सड़क पर महिला की हत्या, धारदार हथियार से हाथ, पैर, कान व कई अंग काटे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)