बेतिया: बिहार के बेतिया के संत जेवियर स्कूल के करीब डेढ़ दर्जन बच्चे बुधवार को फील्ड में देखते-देखते बेहोश हो गए. घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में बच्चों को एंबुलेंस से जीएमसीएच भेजा गया. संत जेवियर स्कूल में फायर बिग्रेड द्वारा आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा था. दोपहर का वक्त था. बच्चों को मैदान में बैठाया गया था. इसमें प्राइमरी सेक्शन के बच्चों को अगली कतार में बैठाया गया था. मॉक ड्रिल के दौरान ही आग से निकले धुआं से बच्चे बेहोश होने लगे.


बताया जाता है कि कुछ बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे थे. इसके बाद मेडिकल टीम को बुलाया गया. विद्यालय में ही सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा था. सभी छात्रों को स्थिति ठीक नहीं होने पर एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल भेजा गया. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने हास्यास्पद बयान देते हुए बताया है कि जिन बच्चों ने खाना नहीं खाया था. उन्हें परेशानी हुई है जिसके बाद बच्चों को अस्पताल भेजा गया है.






यह भी पढ़ें- Road Accident in Bihar: हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा लाइन होटल में घुसा, 3 लोगों की मौत, कई जख्मी


आग से बचाव के लिए आधा किलोमीटर दूर थे बच्चे


विद्यालय के प्राचार्य रिचर्ड डिसूजा ने बताया कि जहां फायर बिग्रेड की टीम बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दे रही थी उससे आधा किलोमीटर दूर बच्चों को बैठाया गया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. सभी बच्चे का इलाज बेतिया जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सभी बच्चों की स्थिति बेहतर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर, काफी देर तक स्कूल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. कुछ बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri Star News: पवन सिंह के 'प्रपंच' के बाद अब 'लंका में डंका' बजाएंगे रितेश पांडेय, प्रियंका के साथ आएंगे नजर